राजस्थान में कोरोना: 16387 लोग संक्रमित, 4 ज़िलों में हज़ार का आंकड़ा पार
राज्य के 7 ज़िलों में 70 फीसदी मौतें दर्ज हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हज़ार 300 को पार कर गई. ॉ
1 death and 91 new COVID19 positive cases reported in the state till 10.30am today, taking the total number of positive cases in the state to 16,387: Rajasthan Health Department pic.twitter.com/qnb0RZ5VLJ
— ANI (@ANI) June 26, 2020
प्रदेश में शुक्रवार को 91 नए मामले सामने आए और 1 की मौत दर्ज की गई. नए मामलों में कोटा से सबसे ज्यादा 23, भरतपुर से 17, जयुपर से 15, करौली से 13 तो वहीं झुनझुनू से 7, सीरोही और पाली से 5-5, दौसा से 4, बूंदी और अजमेर से 1-1 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
इसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हज़ार 387 हो गई. वहीं राज्य में कोरोना ने 380 लोगों की जान ली है. हालांकि राज्य में 12 हज़ार 935 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए है. यानी कि प्रदेश में रिकवरी रेट 79 फीसदी पर पहुंच गई.
राजस्थान में अब 3072 एक्टिव केस है. इस बीच राहत की ख़बर ये है कि राज्य में रोज मिलने वाले औसत रोगी 20% तक कम हो गए हैं.
ज़िलों के हाल
राजस्थान के हर ज़िला कोरोना की चपेट में आ चुका है. लेकिन 4 ज़िलों में संक्रमण का आंकड़ा 1हज़ार को पार कर गया. ये ज़िले है- जयपुर, जोधपुर, भरतपुर और पाली. इन चार ज़िलों में राज्य के 50 फीसदी कोरोना संक्रमित लोग है.
वहीं 7 ज़िलों में संक्रमण का आंकड़ा 600 को पार कर गया. ये ज़िले है- जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, पाली, उदयपुर, नगौर और कोटा. इन ज़िलों से राज्य के कुल 61 फीसदी कोरोना मामले सामने आए है. जबकि प्रदेश की 70 फीसदी मौतें इन्ही ज़िलों में दर्ज की गई है.
हालांकि राजधानी जयपुर अब भी प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है. जयपुर में 3161 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है. राज्य के सबसे ज्यादा 590 एक्टिव केस भी यहीं है.
इसके बाद जोधपुर से 2580, भरतपुर से 1454, पाली से 1029 तो वहीं उदयपुर से 677, नागौर से 609 और कोटा से 608 कोरोना मामले सामने आ चुके है.
बता दें, राज्य का एक ज़िला ऐसा भी है जो अब कोरोना से मुक्त हो चुका है. बारां ज़िला कोरोना फ्री हो गया है.
उधर देश में एक बार फिर 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए मामलों का रिकॉर्ड टूट गया है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अब तक कुल 4 लाख 90 हज़ार 401 पॉजिटीव मामले सामने आ चुके हैं. वहीं मृतकों की संख्या 15 हज़ार 301 के आंकड़े पर पहुंच गई है.