बिहार विधानसभा का सत्र आज से, पहले दो दिन शपथ लेंगे विधायक
इसी महीने चुनी गई बिहार की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. 5 दिन के इस सत्र के पहले दो दिन विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी.
बिहार की 17वीं विधानसभा के पहले सत्र का सोमवार से आगाज हो रहा है. यह सत्र 27 नवंबर तक चलेगा. नवनिर्वाचित विधायकों के स्वागत के लिए विधानसभा को तैयार किया गया है. कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए सत्र का आयोजन सेंट्रल हाल में किया जाएगा. इस 5 दिवसीय सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नया प्रावधान देखने को मिलेगा.

पांच दिन के इस सत्र के पहले दो दिन सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. बाकी के तीन दिनों में विधायी कार्य होंगे. बिहार की 243 सदस्यों वाली विधानसभा में 43.2 फीसदी या 105 सदस्य पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. पिछली विधानसभा के सदस्य रहे 98 यानी 40.3 फीसदी सदस्य इस विधानसभा में भी जीतकर आए हैं. विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
विधायकों की शपथ
प्रोटेम स्पीकर चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पहले सदस्यों को शपथ दिलवाएंगे. सबसे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद फिर रेणु देवी शपथ लेंगे. इसके बाद मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, शीला कुमारी, अमरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्र, रामसूरत राय शपथ लेंगे. इसके बाद सदस्यों को विधानसभा क्षेत्र के क्रमवार शपथ दिलाई जाएगी. शुरूआत विधानसभा क्षेत्र 1 वाल्मीकिनगर से होगी.
निर्वाचित सदस्यों को पांच भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, मैथिली, उर्दू और संस्कृत में से किसी भी एक भाषा में शपथ लेने की इजाजत होगी. विधानसभा सचिवालय ने सभी पांच भाषाओं में शपथ के लिए स्क्रिप्ट तैयार कराया है. शपथ लेने के सदस्य अध्यक्ष से हाथ नहीं मिला पाएंगे, बल्कि हाथ जोड़ अभिवादन कर आगे बढ़ जाएंगे.
तय कार्यक्रम के मुताबिक 23 और 24 नवंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. और 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा.

26 नवंबर को सेंट्रल हॉल में राज्यपाल विधानमंडल के समवेत बैठक को संबोधित करेंगे. सत्र के आखिरी दिन 27 को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर देगी.
हमलावर विपक्ष
पांच दिनों के इस सत्र के दौरान तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष के हमलावर रहने के आसार हैं. विपक्षी दलों ने लॉ एंड ऑर्डर से लेकर स्वास्थ्य और रोजी-रोजगार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन के बाहर से लेकर अंदर तक सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. 17वीं विधानसभा के पांच दिवसीय सत्र का पहला दो दिन सदस्यों के लिहाज से खासा महत्वपूर्ण होगा, जबकि शेष तीन दिन विधायी कार्यों को लेकर बेहद अहम हैं.

सत्र को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. विधानसभा के मुख्य द्वार से लेकर सदन के पूरे परिसर में 800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पूरे विधानसभा परिसर पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी.
Related Stories
बिहार विधानसभा का चुनाव : जेडीयू और एलजेपी में बढ़ती जा रही है तकरार
बिहार विधानसभा चुनाव : एनडीए रविवार को कर सकता है सीट बंटवारे का ऐलान
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : तेजस्वी ने कहा, नीतीश ने चिराग पासवान के साथ ठीक नहीं किया
बिहार चुनाव: तेजस्वी के ‘बाबू साहेब’ वाले बयान पर बवाल, बीजेपी ने कहा- समाज को बांट रही है आरजेडी