तीनों सेनाओं के 19 हजार 839 जवान हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, 35 की मौत
सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले सैनिकों के लिए किसी तरह के विशेष मुआवजे का प्रावधान नहीं है.
सरकार ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि तीनों सेनाओं के अब तक 19 हजार 839 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना की वजह से अब तक तीनों सेनाओं के 35 जवानों की मौत हुई है. सरकार के मुताबिक कोरोना के संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले जवानों के लिए किसी विशेष मुआवजा का प्रावधान नहीं है.

रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि अब तक आर्मी, एयरफोर्स और नेवी के 19 हजार 839 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 16 हजार 758 जवान सेना, 1 हजार 716 एयरफोर्स और 1 हजार 365 जवान नेवी से हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना के संक्रमण की वजह से अबतक 35 जवानों की मौत दर्ज की गई है. इनमें से सबसे ज्यादा 32 सेना के हैं. एयरफोर्स के 3 जवानों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है.
नाइक ने बताया कि कोरोना से जान गंवाने वाले जवानों के लिए किसी विशेष मुआवजे का प्रावधान नहीं है. उन्होंने बताया कि कोरोना से हुई मौत पर ड्यूटी के दौरान जान गंवाने पर मिलने वाली टर्मिनल सुविधाएं जवानों के परिजन को दी जाएंगी.
इस बीच देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 50 लाख के पार हो गया है. वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई है.
देश के पांच सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश और तमिलनाडु में कुल सक्रिय मरीजों के 60 फीसदी मामले हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 90 हजार 123 मरीज मिले. इस दौरान 1 हजार 290 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक 15 सितंबर को देश में कोरोना के 11 लाख 16 हजार 842 टेस्ट किए गए. इस तरह अब तक देश में 5 करोड़ 94 लाख 29 हजार 115 सैंपल की जांच की गई है.