दिल्ली में लिंचिंग: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान 20 साल के दीपक के रूप में हुई है जो महिपालपुर का रहने वाला था.
दिल्ली में लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है. मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक़ मृतक पर मोबाइल चोरी का शक था जिस वजह से दोनों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. एयरपोर्ट डीसीपी राजीव रंजन ने बताया की 14 अक्टूबर को सूचना मिली कि महिपालपुर में फाइव स्टार होटल के पास जंगल में एक शख्स की लाश मिली थी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान 20 साल के दीपक के रूप में हुई है जो महिपालपुर का रहने वाला था.
पुलिस को जांच में पता चला कि अजित, बालक और नेपाली नाम के 3 लोगों ने मिलकर लाठी डंडों से पीट-पीटकर दीपक की हत्या कर दी.
पुलिस ने अजीत और बालक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में अजीत ने बताया कि मृतक दीपक ने उसका मोबाइल चोरी कर लिया था और बार-बार कहने के बाद भी वापस नहीं दे रहा था, इसलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक की हत्या कर दी. पुलिस तीसरे आरोपी नेपाली की तलाश कर रही है.