कोरोनावायरस : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में मिले 367 नए केस, संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार
उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 367 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9 हजार 237 हो गई है. इस दौरान 15 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है.
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 367 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 237 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि इस महामारी की चपेट में आकर प्रदेश के 245 लोगों की अभी तक मौत हुई है. उन्होंने कहा कि 9 हजार 237 में से 5439 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. इन सभी को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. इस तरह राज्य में अभी फिलहाल कोरोना के 3553 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
प्रदेश में बीते 24 घंटे में 15 लोगों की हुई मौत के साथ ही कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 245 हो गई.
उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 3579 लोग आइसोलेशन वार्ड में हैं और 7895 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. उन्होंने कहा कि इलाजरत मरीजों में से 78 को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. वहीं मात्र 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं. बाकी के सभी मरीजों की स्थिति ठीक है और उनका इलाज चल रहा है.
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बुधवार को सैंपल जांच के मामले में हम 10 हजार को पार कर गए और कुल 10 हजार 563 नमूनों की जांच हुई. उन्होंने कहा कि जांच की क्षमता लगातार बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि 15 जून तक यह संख्या 15 हजार तक पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि बुधवार को विभिन्न जिलों से 11 हजार 291 सैंपल लैब को भेजे गए.
प्रसाद ने बताया कि 5-5 सैंपल के 888 पूल जांच के लिए लगाए गए. इनमें से 146 में पॉजिटिविटी आई. वहीं 10-10 सैंपल के 99 पूल में से 15 पॉजिटिव निकले. पूल के माध्यम से 5430 सैंपल की जांच हुई है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों और बाहर से आ रहे अन्य लोगों का लगातार सर्वेक्षण किया जा रहा है. आशा कार्यकर्ताओं ने 12 लाख 39 हजार 380 प्रवासी श्रमिकों और कामगारों का सर्वेक्षण किया है. इसमें से 80 हजार 960 लोगों में कोई न कोई लक्षण थे. इसलिए इनकी कोरोना जांच की गई. इनमें से 2583 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
प्रमुख स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 28 फीसदी प्रवासी हैं.
Related Stories
कोरोनावायरस : उत्तर प्रदेश में रविवार को मिले कोरोना के 213 नए मामले
कोरोनावायरस : उत्तर प्रदेश में सामने आए 1248 नए मामले
उत्तर प्रदेश में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर, 5716 नए मामले दर्ज किए गए
उत्तर प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहा है कोरोना का संक्रमण, 5776 नए मामले मिले