कोविड अस्पताल में लगी आग, 5 मरीजों की मौत, गुजरात के राजकोट का मामला
आगजनी की यह घटना गुजरात के राजकोट के मावड़ी इलाके में स्थित शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में हुई. फायर ब्रिगेडों ने आग पर काबू पा लिया है.
गुजरात के राजकोट में शुक्रवार तड़के एक कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लग गई. इसमें 5 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
गुजरात: राजकोट के शिवानंद कोविड अस्पताल में कल रात आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2020
सीएम विजय रूपाणी ने इस घटना पर जांच के आदेश दिए हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। pic.twitter.com/qxkSz6TBPt
आग राजकोट के मावड़ी इलाके में स्थित शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में लगी. कोविड अस्पताल होने की वजह से अस्पताल के आईसीयू में 11 मरीज भर्ती थे. इन्हें मिलाकर अस्पताल में कुल 33 मरीज भर्ती थे. कई मरीज आग की ऊंची लपटों में घिरकर झुलस गए. उन्हें घायल अवस्था में दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
आग की वजह
एक फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि आग लगने के बाद अस्पताल से अन्य 30 कोरोना वायरस के मरीजों का रेस्क्यू किया गया, जिनका इलाज चल रहा है. हालांकि, बाद में उनमें से और दो की मौत हो गई.

फायर ब्रिगेड के अधिकारी जेबी थेवा ने कहा कि मावड़ी इलाके के उदय शिवानंद अस्पताल के आईसीयू में करीब 1 बजे आग लग गई, जहां 33 मरीजों को भर्ती किया गया था. इनमें से 7 मरीजों को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना में जांच के आदेश दिए हैं.
उन्होंने आगे कहा कि आग की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और 30 मरीजों को बचाकर बाहर लाए, जबकि आईसीयू के भीतर तीन मरीजों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अब आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूचना दी है कि मरने वालों की संख्या हो गई है.

रेस्क्यू किए गए मरीजों को दूसरे कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि इससे पहले अगस्त में अहमदाबाद में चार मंजिला प्राइवेट अस्पताल में आग लगने से आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.