उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 672 नए मामले मिले, ठीक होने की दर बढ़ी
उत्तर प्रदेश में अबतक 16 हजार 84 लोगों को इलाज के बाद कोरोना से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इससे प्रदेश में कोरोना के रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 68.46 फीसदी हो गई है.
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 672 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23 हजार 492 हो गई. यह जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में होने वाले संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय कोरोना के 6 हजार 711 एक्टिव केस हैं.

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अबतक 16 हजार 84 लोगों को इलाज के बाद कोरोना से मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के रोगियों के ठीक होने की दर बढ़कर 68.46 फीसदी हो गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अबतक कोरोना से होने वाली 697 मौतें दर्ज की गई हैं.
उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 6 हजार 714 लोगों को आइसोलेशन वार्ड़ों और 4 हजार 908 लोगों को फैसलिटि क्वारंटीन सेंटरों में रखा गया है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश के विभिन्न प्रयोगशालाओं में 21 हजार 414 सैंपलों की जांच की गई. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में अबतक 7 लाख 27 हजार 793 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 5-5 सैंपलों की 1898 पूलों की जांच की गई. इनमें से 215 पूल पॉजिटिव पाए गए. वहीं 10-10 सैंपलों के 265 पूल की जांच की गई. इनमें से 37 पूल पॉजिटिव पाए गए.

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और लक्ष्य दिया था, जिसे पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में एल-1, एल-2 और एल-3 तरह के अस्पतालों में 1 लाख 91 हजार 872 बेड उपलब्ध हैं.