उत्तर प्रदेश में थम नहीं रहा है कोरोना का कहर, 5716 नए मामले दर्ज किए गए
उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 5 हजार 716 नए मामले सामने आए. इस दौरान प्रदेश में कोरोना से 74 मौतें भी दर्ज की गई हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सरकार की सारी कोशिशें बेअसर दिख रही हैं. प्रदेश में प्रतिदिन 5 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बुधवार को भी यहीं स्थिति रही. सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 5 हजार 716 नए मामले दर्ज किए गए.

इन नए मिले मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 56 हजार के पार पहुंच गई है.
हर मामले में राजधानी लखनऊ आगे
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लखनऊ में अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 5 हजार 716 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है.
बुधवार को सबसे अधिक 720 मामले राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर में 387, प्रयागराज में 354, गोरखपुर में 259 मामले और वाराणसी में 242 मामले दर्ज किए गए हैं.
इसके साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 41 हजार 439 हो गई है. प्रसाद ने बताया कि राज्य में 2 मार्च को कोरोना का पहला मामला आया था. और 2 सितंबर तक यानी कुल 6 महीन में इस बीमारी की चपेट में आकर 3616 लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना की वजह से 74 लोगों की मौत हुई है.
प्रदेश में जो 74 मौतें दर्ज की गई हैं, उनमें सबसे अधिक 11 मौतें राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर में 10, गोरखपुर में 5, प्रयागराज में 4, शाहजहांपुर, पीलीभीत और उन्नाव में 3-3 मौतें दर्ज की गई हैं.
प्रसाद ने बताया कि कुल संक्रमितों में से अभी तक 1 लाख 81 हजार 364 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के 56 हजार 459 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जितने एक्टिव केस हैं, उनमें से 28 हजार 609 लोग होम आइसोलेशन में हैं. अभी तक कुल 1 लाख 08 हजार 56 लोगों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग क्षमता बढ़ाई जा रही है और बड़े पैमाने पर जांच की जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में 1 लाख 36 हजार 240 सैंपल्स की जांच हुई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 59 लाख 13 हजार 584 नमूनों की जांच हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन 1.50 लाख टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं.