बिहार में पटना बना सबसे बड़ा हॉटस्पॉट, PMCH के 15 मेडिकल स्टाफ पॉजिटिव
पटना में बुधवार शाम तक 507 मामले सामने आ चुके है.
बिहार में कोरोना का कहर तेज़ होता जा रहा है. बिहार (Bihar) में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित एकसाथ 108 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 8381 हो गई है.
गुरुवार दोपहर तक आए ताज़ा मामलों में से मुज़फ़्फ़रपुर और पश्चिमि चंपारण से 13-13, सुपौल से 12, सीवान से 9, जमुई से 8, पूर्वी चंपारण और पटना से 7-7, तो वहीं औरंगाबाद, समस्तीपुर और मधेपुरा से 6-6, दरभंगा से 5, रोहतास से 4, बक्सर और सहरसा से 3-3, अरवल, वैशाली, नवादा, जेहानाबाद, गोपांलगंज और बांका से 1-1 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए.
वहीं, बिहार में अभी तक कोरोना पॉजिटिवों में 6106 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गये हैं. जबकि, कोरोना पॉजिटिवों में अभी तक 55 लोगों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार के शाम तक राज्य में 1,75,103 लोगों की जांच की जा चुकी है. इससे पहले राज्य में बुधवार को 223 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
इस बीच राजधानी पटना अब भी प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनी हुई है. पटना में बुधवार तक सबसे ज्यादा 507 मामले सामने आ चुके है. लेकिन अब पटना में आम लोगों के साथ साथ मेडिकल स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ रहे है. पटना के पीएमसीएच के नौ डॉक्टर, चार नर्स, एक टेक्नीशियन, एक क्लर्क संक्रमित हो चुके हैं. बुधवार को पटना में अकेले पीएमसीएच के एक डॉक्टर, तीन नर्स और तीन कर्मचारी समेत सात लोग संक्रमित हुए हैं. एनएमसीएच की एक नर्स भी संक्रमित हुई है. वहीं, दो प्राइवेट लैब में पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
वहीं NMCH यानी नालंदा मेडिकल कॉलेज के एक फाइनल ईयर का छात्र भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके संपर्क में रहे दूसरे छात्रों की भी स्क्रीनिंग और जांच कराई जा रही है.
उधर देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. देश में आज पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या एक दिन में 17 हज़ार के करीब बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 16 हज़ार 922 नए मामले आए और 418 लोगों की मौत हुईं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 4 लाख 73 हज़ार 105 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 14,894 की मौत हो चुकी है.
Related Stories
बिहार कोरोना अपडेट: 15 दिन में दोगुने हुए मामले, 5364 लोग संक्रमित
बिहार कोरोना अपडेट: 5807 लोग संक्रमित, इस हफ्ते रोज़ाना औसतन 200 से ज्यादा नए मामले दर्ज
बिहार कोरोना अपडेट: 6889 लोग संक्रमित, चार ज़िलों में 300 के पार मामले
बिहार में कोरोना: 8180 संक्रमित, पटना की शादी में शामिल हुए 22 बाराती पॉजिटिव