बिहार कोरोना अपडेट: 180 नए मामलों के साथ 8858 लोग संक्रमित, पटना सबसे ज्यादा प्रभावित
प्रदेश के चार ज़िलों में कोरोना के 20 फीसदी मामले दर्ज किए गए है.
बिहार में कोरोना का कहर तेज़ हो गया है. राज्य में कोरोना के मामले 8800 को पार कर गए. प्रदेश में शनिवार को 180 संक्रमित मरीज मिले.
शनिवार को सामने आए नए मामलों में भोजपुर से 29, पटना से 18, लखीसराय, भागलपुर और मधेपुरा से 15, बक्सर से 12, औरंगाबाद से 9, नालंदा से 8, किशनगंज से 6, जमुई और जेहानाबाद से 5-5, तो वहीं दरभंगा, सुपौल और सारन से 4-4, अरवल, कटिहार मुज़फ़्फरपुर, समस्तीपुर और पश्चिमि चंपारण से 3-3, बाकां और बेगूसराय से 2-2, पुर्णियां से 1 लोग संक्रमित पाए गए. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 8858 हो गई.
वहीं पिछले 24 घंटे में 189 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ 6669 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से घर वापस गए. राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77 फीसदी हो गई.
शुक्रवार को एक और कोरोना के मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है. इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 190 मरीज मिले थे.
बता दें, राज्य के हर ज़िले में कोरोना पैर पसार चुका है लेकिन 4 ज़िलों में 400 का आंकड़ा पार हो चुका है. पटना 560, मधुबनी 402, सीवान 401, भागलपुर 430 मामले सामने आ चुके है. इन चार ज़िलों से प्रदेश के 20 फीसदी कोरोना मामले सामने आए है.
मौत के आंकड़ों को देखें तो - सारण और बेगूसराय में 5-5, पटना, जहानाबाद और वैशाली में 4-4, नालंदा, नवादा, दरभंगा व खगड़िया में 3-3 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
वहीं देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थमती नज़र नहीं आ रही. देश में आज 5 लाख का आंकड़ा पार हो चुका है. हर दिन यहां कोरोना संक्रमण मामलों का रिकॉर्ड टूट रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में 18 हज़ार 552 नए मामले सामने आए. ये एक दिन में आए अब तक का सार्वाधिक आंकड़ा है. इसके बाद देश में शनिवार सुबह तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 8 हज़ार 953 हो गई है. वहीं इस दौरान 384 लोगों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 15 हज़ार 685 पर पहुंच गया है.