ATM पर कुंडली मारकर बैठा विशाल अजगर, लोगों की सिट्टी-पिट्टी ग़ुम, तमाशबीनों की लगी भीड़
अगर आप एटीएम से कैश निकालने जाए और अचानक सामने विशालकाय अजगर दिख जाए तो आप क्या करेंगे?
बाज़ार में अगर जेब से पैसे ख़त्म हो जाए तो कोई भी व्यक्ति एटीएम का रुख़ करेगा. क्रेडिट और डेबिट कार्ड के भरोसे सारा काम नहीं चलता. दुनिया के ज़्यादातर मुल्क़ों में नहीं चलता. उन मुल्कों में भी नहीं, जो बहुत विकसित माने जाते हैं. लेकिन फर्ज कीजिए कि आप जल्दी में हैं और सामने एटीएम दिख जाए तो आप क्या करेंगे? ऐसे वक़्त में मारे ख़ुशी के लोग लपककर एटीएम कक्ष में दाख़िल होंगे.
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउद वेल्स में भी एक एटीएम ख़ाली पड़ा था. लोगों को पैसे निकालने की दरकार भी थी, लेकिन कोई अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. वजह साफ़ थी. एटीएम के ठीक ऊपर में एक विशाल अजगर आराम फरमा रहा था. वो भी सुस्ती में नहीं, बल्कि अजगर के भीतर ग़ुस्से की लपट साफ़ दिख रही थी. उसका मुंह खुला था. जैसे ही कोई अंदर की तरफ़ बढ़ता, अजगर मुंह खोलकर उस पर फुफकार मार बैठता.
डियाना मनसेल नामक स्थानीय महिला अजगर से बेरपवाह होकर लिसमोर इलाक़े में सेंट जॉर्ज बैंक के एटीएम में घुसीं. कहानी बुधवार की है. लेकिन जैसे ही उन्होंने कार्ड स्वाइप करने हाथ आगे बढ़ाया, उनकी सिट्टी-पिट्टी ग़ुम हो गई. उन्होंने नज़र उठाकर सामने देखा तो पाया कि एक विशालकाय अजगर मुंह बाए एटीएम के ऊपर झूल रहा है.
अब तो पैसे निकालने का सवाल ही पैदा नहीं होता. वो चुपचाप दो कमद पीछे हटीं और ये तस्वीर अपने मोबाइल में उन्होंने क़ैद कर लिया. इसके बाद पूरे बाज़ार में हंगामा मच गया. आस-पास के लोग इस एटीएम में घुसे अजगर को देखने के लिए इकट्ठा हो गए.
डियाना के मुताबिक़, “मैं अजगर को देखते ही सकते में आ गई. मैंने इससे पहले भी अजगर देखा है, लेकिन कभी भी इतने क़रीब से नहीं. कम से कम शहर में तो कभी नहीं देखा है. हालांकि मैं अजगर को पसंद करती हूं. ये एक विस्मयकारी जीव है.”
उन्होंने आगे बताया कि जब इसकी बाज़ार में ख़बर फैली तो लोग इस एटीएम के बाहर तमाशा देखने के लिए जमा हो गए. तस्वीरें लेने का ये बेहद मुफ़ीद मौक़ा था. ज़ाहिर है, लोगों ने इस मौक़े को ज़ाया नहीं होने दिया. लोगों ने इसके बाद सांप पकड़ने वाले को बुलाया और वन्यजीव अधिकारी इसे पकड़कर शहर से दूर ले गए.