बड़े परदे पर दिखेगी आम आदमी के 'आधार' कार्ड बनवाने की कहानी, देखें ट्रेलर
सुमन घोष द्वारा निर्देशित फ़िल्म झारखंड के जमुआ के एक व्यक्ति (विनीत कुमार सिंह) की कहानी है. फ़िल्म में विनीत कुमार सिंह के अलावा सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं.
बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह जल्द ही 'आधार' नाम की फ़िल्म में नज़र आएंगे. दृश्यम फ़िल्म्स के बैनर तले बनी ये फ़िल्म 5 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी .
'आधार' एक सोशल ड्रामा फ़िल्म है जो एक छोटे से गांव के आम आदमी द्वारा आधार कार्ड बनवाने की कहानी पर आधारित है. फ़िल्म का निर्देशन सुमन घोष ने किया है. बुधवार को 'आधार' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.
'आधार' के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि गांव में सरकारी टीम पहुंचती है जो लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करती है. साथ ही इसमें भारत के इंडिया बनने के सपनों के बारे में बताती है. गांव के लोग हैरान होते हैं कि भारत और इंडिया अलग-अलग होते हैं?
अपनी फ़िल्म के बारे में जानकारी देते हुए विनीत कुमार सिंह ने कहा, "फ़िल्म आधार एक छोटे से गांव के एक आम आदमी की यात्रा को बताती है जो अपना आधार कार्ड बनवाना चाहता है. इस फ़िल्म को करना मेरे लिए एक सीखने जैसा और दिलचस्प अनुभव था, मैं बेसब्री से इसके रिलीज़ होने का इंतजार कर रहा हूं."
सुमन घोष द्वारा निर्देशित फ़िल्म झारखंड के जमुआ के एक व्यक्ति (विनीत कुमार सिंह) की कहानी है. फ़िल्म में विनीत कुमार सिंह के अलावा सौरभ शुक्ला, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं.
सुमन घोष ने फ़िल्म के बारे में कहा, "मैं 'आधार' के सिनेमाघरों में आने की प्रतीक्षा कर रहा हूं. मैं 'आधार' के एक अलग और अद्भुत कॉन्सेप्ट को लेकर बेहद संतुष्ट हूं, हमने कुछ पहलुओं को संबोधित करने के लिए हास्य का इस्तेमाल किया है, जिससे लोग निश्चित रूप से जुड़ाव महसूस करेंगे."