'आशिकी' फेम राहुल रॉय हुए ब्रेन स्ट्रोक का शिकार, नानावटी अस्पताल में हुए भर्ती
डॉक्टरों के मुताबिक़ राहुल ख़तरे से बाहर हैं और ट्रीटमेंट पर ठीक से रेस्पॉन्ड कर रहे हैं.
फ़िल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड में अपनी ख़ास पहचान बना चुके एक्टर राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक के बाद मुंबई के नानवटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस वक़्त राहुल रॉय को ब्रेन स्ट्रोक आया उस वक़्त वो करगिल में अपनी फ़िल्म 'LAC-लिव द बैटल' की शूटिंग कर रहे थे. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राहुल को दो दिन पहले नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, उन्हें प्रोग्रेसिव ब्रेन स्ट्रोक आया है.
राहुल रॉय की फ़िल्म की शूटिंग काफी ऊंचाई पर हो रही थी, ज्यादा ऊंचाई होने की वजह से वहां ऑक्सीजन की कमी थी. डॉक्टरों के मुताबिक़ राहुल ख़तरे से बाहर हैं और ट्रीटमेंट पर ठीक से रेस्पॉन्ड कर रहे हैं.
राहुल रॉय को बॉलीवुड में ख़ास पहचान साल 1990 में आई फ़िल्म 'आशिकी' से मिली थी. इस फ़िल्म के बाद राहुल की शोहरत सांतवें आसमान पर पहुंच गई थी. 'आशिकी' के बाद राहुल 'सपने साजन के', 'फिर तेरी कहानी याद आई', 'जनम', 'प्यार का साया', 'जुनून', 'पहला नशा', 'गुमराह' जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.
राहुल रॉय फिल्म ‘LAC- लिव द बैटल’ में एक मेजर की भूमिका निभा रहे हैं. इस फ़िल्म को नितिन कुमार गुप्ता निर्देशित कर रहे है. वहीं चित्रा, वकील शर्मा और निवेदिता बासु इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Related Stories
बांग्ला फ़िल्मों के जाने माने कलाकार तापस पॉल की सांसें थमी
अभिषेक बच्चन ने कोरोना को दी मात, 28 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी
मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत नाजुक, ICU में भर्ती
'मेहंदी' एक्टर ज़िंदगी और मौत से जूझ रहे हैं, पूजा भट्ट ने की आर्थिक मदद की अपील