एक्टर विजय राज छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
अभिनेता पर एक महिला कलाकार ने छेड़खानी का आरोप लगाया है. पुलिस ने उन्हें सोमवार को गिरफ्तार किया था. उन्हें मंगलवार को गोंदिया की एक अदालत ने जमानत दे दी.
एक्टर विजय राज को सोमवार को अरेस्ट कर लिया गया. एक्टर पर एक महिला क्रू मेंबर से छेड़छाड़ करने का आरोप है. विजय राज को गोंदिया से गिरफ्तार किया गया था. एडिशनल एसपी अतुल कुलकर्णी ने बताया कि अभिनेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Actor Vijay Raaz (file pic) was arrested from Gondia yesterday allegedly for molesting a woman crew member. A case has been registered: Atul Kulkarni, Additional SP, Gondia #Maharashtra pic.twitter.com/VfHoSXbJ7T
— ANI (@ANI) November 3, 2020
2 नवंबर की रात 'शेरनी' फ़िल्म की शूटिंग में सहयोगी सदस्य के रूप में काम करने आई एक महिला ने विजय राज पर 'द गेटवे' होटल में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया. महिला ने गोंदिया शहर के रामनगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354 (अ) (ड) के तहत मामला दर्ज विजय राज को गिरफ्तार किया था.
जानकारी के मुताबिक विजय राज को 3 नवंबर को रामनगर पुलिस ने गोंदिया की एक अदालत में पेश किया. अदालत ने उन्हें जमानत दे दी. सूत्र के अनुसार विजय राज की ओर से पैरवी एडवोकेट वस्तानी ने की.
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से सटे मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में बॉलीवुड फ़िल्म शेरनी की शूटिंग चल रही है. पिछले दिनों ही फ़िल्म की अभिनेत्री विद्या बालन को क्रू सदस्यों के साथ सेट पर पूजा करते देखा गया था. ये सभी कलाकार गोंदिया के तीन सितारा होटल 'द गेटवे' में ठहरे हुए हैं.
57 साल के अभिनेता विजय राज फिल्म 'रन' में अपने कौवा बिरयानी वाले सीन से काफी मशहूर हुए थे. इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट और हिट फिल्मों में यादगार रोल निभाए हैं, जिनमें धमाल, वेलकम, दीवाने हुए पागल, रघु रोमियो, मुंबई टू गोवा और गली बॉय शामिल है.
आपको बता दें कि विजय राज ने साल 1999 में आई बॉलीवुड फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. विजय का जन्म पांच जून 1963 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था. उन्होंने दिल्ली से पढ़ाई लिखाई की है.