सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले की वजह से प्रतिशोध का सामना करना पड़ सकता है.इस मामले से गुस्साई एक्टर्स पूजा भट्ट ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया है.
भारत ने कोरोनावायरस की वजह से पिछले महीने जेनेरिक दवाओं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. हाल ही में अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन दवा के निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग की है.
सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत को हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले की वजह से प्रतिशोध का सामना करना पड़ सकता है.
ट्रंप के इस धमकी भरे अंदाज़ की चौतरफ़ा निंदा हो रही है. अब इस मामले से गुस्साई बॉलीवुड एक्टर्स पूजा भट्ट ने भी अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया है. पूजा ने अमरीका को ताकत के नाम पर ठगी करने वाला बताया है.
Power & thuggery? Two sides of the same coin I guess. Besides,it’s not ok to bully other nations through anything,let alone a pandemic. The US & @realDonaldTrump obviously missed that memo at their last power breakfast. https://t.co/3MKOf4a123
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) April 7, 2020
पूजा ने ट्वीट करते हुए कहा, "ताकत या ठगी? मझे लगता है कि ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. महामारी के इस वक़्त में दूसरे किसी भी देश को किसी चीज़ के लिए धमकाना ठीक नहीं है."
पूजा भट्ट का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. पूजा भट्ट सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपने बेबाक़ विचारों की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं.
पूजा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आनेवाले दिनों में अपनी फ़िल्म 'सड़क' के रीमेक में नज़र आएंगी. इस फ़िल्म का निर्देशन पूजा के पिता महेश भट्ट कर रहे हैं. 'सड़क 2' में पूजा के साथ संजय दत्त, आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर भी नज़र आएंगे.