शिक्षक की हत्या के बाद भीड़ ने हमलावर को पीट-पीटकर मार डाला
यह घटना उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थानाक्षेत्र की है. शिक्षक की हत्या करने के बाद छत पर चढ़ गया था युवक. पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने मार डाला.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थानाक्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव में सोमवार सुबह एक शिक्षक की उसके घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई. फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के लोगों ने आरोपी को घर में ही घेर लिया. आरोपी युवक ने छत पर चढ़कर दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस के आने पर युवक आत्मसमर्पण की मुद्रा में आ गया. परंतु छत से उतरकर नीचे आते ही आक्रोशित भीड़ ने पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर मार डाला. इस दौरान वहां मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी असहाय नजर आए.
This morning mob lynched a man to death in Kushinagar (UP) while police was spectating. Sorry but this is not the RAM RAJYA.
— Aditya Ojha (@adityaojha075) September 7, 2020
pic.twitter.com/9e1zS8d3Ze
घटना की सूचना पाकर वहां पहुंचे पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने किसी तरह से माहौल को शांत कराया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस घटना के बाद हमलावर को न बचा पाने के आरोप में तरयासुजान के थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है.
तरयासुजान पुलिस ने मृत आरोपी युवक के खिलाफ हत्या और अज्ञात भीड़ के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. घटना की वजह अब तक पता नहीं चल पाई है.
खबरों के मुताबिक रामपुर बंगरा निवासी राजेश सिंह गांव में ही शिक्षामित्र हैं. उनके छोटे भाई सुधीर सिंह बिहार में अध्यापक थे. दोनों भाइयों का परिवार गोरखपुर के नंदा नगर मोहल्ले में बने अपने मकान में रहता है. दोनों भाई अक्सर गोरखपुर आते-जाते रहते हैं.

सोमवार की सुबह करीब सात बजे एक स्कूटी सवार युवक शिक्षा मित्र राजेश सिंह को खोजते हुए दरवाजे पर पहुंचा. युवक ने खुद को राजेश का मित्र बताया और उनसे मिलने आने की बात कही. घर में मौजूद राजेश की मां ने उसे चाय पिलाया. इसके बाद युवक ने खाना खाने की इच्छा जताई तो राजेश की मां उसे बैठाकर भोजन बनाने में जुट गईं. इस दौरान घर के पिछले हिस्से में स्नान कर रहे सुधीर सिंह युवक के पास पहुंचे. आरोपी युवक ने सुधीर को देखते ही उन्हें गोली मार दी. सीने पर गोली लगने की वजह से सुधीर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
गोली चलने की आवाज सुनकर राजेश की मां घर से बाहर निकलीं और मुख्य गेट बंदकर शोर मचाने लगीं. उनकी चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. बाहर से गेट बंद होने के कारण भीड़ देखकर आरोपी राजेश के मकान की छत पर चढ़कर लोगों को धमकाने लगा. दहशत फैलाने के लिए उसने दो फायर भी किए.
पुलिस की मौजूदी में हमलावर को मार डाला
घटना की सूचना पर चंद पुलिसकर्मियों साथ मौके पर पहुंचे एसओ तरयासुजान हरेंद्र मिश्र ने भी बगल की छत पर चढ़कर फायर किया और आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. आरोपी इसके बाद आत्मसमर्पण की बात कहते हुए नीचे उतर गया. परंतु जब तक पुलिस पहुंचकर उसे कब्जे में ले पाती, आक्रोशित भीड़ ने उसे पकड़ लिया. भीड़ ने लाठी-डंडे से पीटकर आरोपी युवक को मार डाला.

घटना की जानकारी होने पर कुशीनगर के पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र और अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
भीड़ के हाथों मारे गए युवक की पहचान गोरखपुर शहर के नंदा नगर दरगाही निवासी आर्यमन यादव के रूप में हुई है.

तरयासुजान पुलिस के मुताबिक सुधीर की मां की तहरीर पर आर्यमन यादव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके अलावा एसओ की तहरीर पर अज्ञात भीड़ के खिलाफ आरोपी आर्यमन यादव की गैर इरादतन हत्या का केस भी दर्ज किया गया है.
Related Stories
मध्य प्रदेश में मॉब लिंचिंग, मोर चोरी के आरोप में भीड़ ने की हत्या
बिहार में बच्चा चोरी के शक में मॉब लिंचिंग, कई जगहों पर अफ़वाह गरम
36 घंटों में मॉब लिंचिंग की तीन घटनाएं, 2 की मौत, 3 घायल
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को मिली जमानत