कंगना की बोलती बंद करने के बाद सोशल मीडिया पर बढ़े दिलजीत दोसांझ के प्रशंसक
दिलजीत ने अपनी हाज़िर जवाबी से कंगना रनौत की बोलती बंद कर दी है. कंगना को दिए मुंहतोड़ जवाबों के बाद सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं. नए कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ शुरू हुए किसान आंदोलन का समर्थन आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड के सितारे भी कर रहे हैं. हाल ही में किसान आंदोलन पर टिप्पणी करने के बाद कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ में भयानक लड़ाई हो गई थी.
लड़ाई के दौरान दिलजीत ने अपनी हाज़िर जवाबी से कंगना रनौत की बोलती बंद कर दी है. कंगना को दिए मुंहतोड़ जवाबों के बाद सोशल मीडिया पर लोग दिलजीत की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं.
इस लड़ाई के बीच सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ के फॉलोवर्स काफी बढ़ गए हैं. बुधवार और गुरुवार को आम दिनों के मुकाबले उनको काफी ज़्यादा लोगों ने फॉलो किया है. 29 नवंबर तक ट्विटर पर दिलजीत के 38 लाख 37 हजार 703 फॉलोवर्स थे जो अब 40 लाख 30 हजार से भी ज्यादा हो गए हैं.
ट्विटर के अलावा इंस्टाग्राम पर भी दिलजीत के फॉलोवर्स की संख्या में काफी इज़ाफ़ा हुआ है. 29 नवंबर तक उनके इंस्टाग्राम पर एक करोड़ पांच लाख 58 हजार 519 फॉलोवर्स थे, जो अब एक करोड़ सात लाख से भी ज्यादा हो गए हैं. वहीं गूगल पर भी दिलजीत के गानों को खूब सुना जा रहा है.
ऐसे हुई थी बहस की शुरुआत
बुधवार को दिलजीत ने किसान आंदोलन में शामिल हुई दादी महिंदर कौर का वीडियो इंटरव्यू शेयर करते हुए कंगना पर निशाना साधा था. दिलजीत ने अपने ट्वीट में कहा, "किसी को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए. कुछ भी बोलती फिरती हो."
इसके बाद दिलजीत पर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा, "ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटिजनशिप के लिए आंदोलन कर रही थी, वही बिलकिस बानो किसानों के एमएसपी के लिए आंदोलन करती हुई दिखी. महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं, क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? अब इसे बंद करो."
इसके बाद दिलजीत ने कंगना को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "तूने जितने लोगों के साथ फ़िल्म की तू उन सब की पालतू है....? फिर तो लिस्ट लंबी हो जाएगी मालिकों की..? ये बॉलीवुड वाले नहीं पंजाब वाले हैं. झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशंस से खेलना वो तो आप अच्छे से जानती हो."