सोनू सूद बने गरीबों के मसीहा, अजय देवगन ने की जमकर तारीफ़
प्रवासी मज़दूर अपने परिवार के साथ सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जा रहे हैं. मज़दूरों की इस समस्या को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन मज़दूरों की मदद के लिए आगे आए हैं.
इन दिनों अपनी दरियादिली की वजह से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सोनू पिछले काफ़ी दिनों से मुंबई में फंसे प्रवासी मज़दूरों को बसों से उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं. इस बुरे वक़्त में सोनू प्रवासी मज़दूरों के लिए मसीहा बन गए हैं. ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी सोनू के इस सरहानीय काम की तारीफ़ कर रहे हैं.
मंगलवार को अजय देवगन ने अपने एक ट्वीट में सोनू सूद की जमकर तारीफ की है. सोनू की तारीफ़ करते हुए अजय ने अपने ट्वीट में लिखा, "सोनू आपके द्वारा प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम प्रशंसनीय है. आपको और शक्ति मिले."
The sensitive nature of the work that you are doing with sending migrant workers back to their homes safely is exemplary. More strength to you, Sonu ????@SonuSood #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 26, 2020
अजय देवगन के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग सोनू को सिंघम बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग सोनू को इंडस्ट्री का दबंग कह रहे हैं.
देशभर चल रहे लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मज़दूरों को पैदल चलकर अपने घर जाना पड़ रहा है. मज़दूर अपने परिवार के साथ सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जा रहे हैं. प्रवासी मज़दूरों की इस समस्या को देखते हुए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन मज़दूरों की मदद के लिए आगे आए हैं.
इन मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए सोनू सूद ने कई बसों का इंतज़ाम किया है जो इन प्रवासियों को उनके घर वापस पहुंचाने में मदद कर रही हैं. सोनू अब तक सैकड़ों मज़दूरों को मुंबई से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और कर्नाटक भेज चुके हैं.
The sensitive nature of the work that you are doing with sending migrant workers back to their homes safely is exemplary. More strength to you, Sonu ????@SonuSood #IndiaFightsCorona #StayHomeStaySafe
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 26, 2020
साथ ही सोनू ने शक्ति अन्नदानम नाम का अभियान भी लॉन्च किया है. इस अभियान के तहत सोनू रोज़ाना क़रीब 45 हज़ार लोगों को खाना मुहैया करा रहे हैं. इस अभियान का उद्देश्य शहर में फंसे हुए प्रवासी मज़दूरों को भोजन और राशन उपलब्ध कराना है.
सोनू का कहना है कि जब तक आख़िरी मज़दूर अपने घर नहीं पहुंच जाता वो मदद का ये सिलसिला जारी रखेंगे. इससे पहले भी सोनू डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के इस्तेमाल के लिए अपना जुहू स्थित छह मंजिला होटल भी दे चुके हैं.