अक्षय कुमार और सारा अली ख़ान ने शुरू की 'अतरंगी रे' की शूटिंग
अक्षय और सारा के साथ 'अतरंगी रे' में साउथ स्टार धनुष भी अहम किरदार में नज़र आएंगे.
शुक्रवार को अक्षय कुमार और सारा अली ख़ान ने अपनी अगली फ़िल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. अक्षय और सारा के साथ इस फ़िल्म में साउथ स्टार धनुष भी अहम किरदार में नज़र आएंगे.
शुक्रवार को सारा अली ख़ान और अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अपनी फ़िल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी है. इस तस्वीर में सारा और अक्षय ठहाके लगाते हुए नज़र आ रहे हैं.
अक्षय कुमार ने शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए लिखा, "इन तीन जादुई शब्दों- लाइट, कैमरा, एक्शन में जो खुशी है, उसका कोई मेल नहीं है. अतरंगी रे के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं की ज़रूरत है."
सारा अली ख़ान ने फ़िल्म सेट से अक्षय के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"अतरंगी रे और भी रंगीन हो गई है. अक्षय कुमार आपके साथ काम करके काफी खुशी, एक्साइटेड और थैंकफुल महसूस कर रही हूं."
अपनी नई फ़िल्म के बारे में बात करते हुए आनंद एल राय कहते हैं, “इस तरह के किरदारों के लिए अक्षय जैसा अभिनेता बिल्कुल परफेक्ट है. फ़िल्म में उनका किरदार बहुत बहुत ख़ास होने वाला है और मुझे पूरा यक़ीन है कि दर्शक उनके इस रूप पर लट्टू हो जाएंगे. अक्षय लगातार ख़ुद को एक अभिनेता के तौर पर बेहतर करते जा रहे हैं और मेरी इस फ़िल्म को उनके जैसे परिपक्व कलाकार की ही ज़रूरत थी.”
'अतरंगी रे' की शूटिंग इस साल मार्च में वाराणसी में होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते इसकी शूटिंग को रोक दिया गया था. इस फ़िल्म में एआर रहमान का म्यूज़िक है, इसकी कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी.
Related Stories
धनुष एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने आ रहे हैं
इब्राहिम के जन्मदिन पर सारा के साथ उनकी तस्वीरों में नज़र आ रहा है सी-प्लेन आख़िर किसका
समंदर किनारे यादों में खोई सारा की दिलकश तस्वीर
खिलाड़ी और धनुष के साथ सारा अली 'अतरंगी रे'