अक्षय कुमार के बर्थडे पर रिलीज़ नहीं होगी 'लक्ष्मी बम', देखने के लिए करना होगा इंतज़ार!
ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ अब इस फ़िल्म की रिलीज़ को टाल दिया गया है.
दर्शक बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फ़िल्म 'लक्ष्मी बम' की रिलीज़ का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. ये फ़िल्म अक्षय के जन्मदिन यानी 9 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होनी थी.
ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ अब इस फ़िल्म की रिलीज़ को टाल दिया गया है. कहा जा रहा है कि अब ये फ़िल्म थिएटर खुलने के बाद रिलीज़ होगी. हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही #LaxmmiBomb ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ फैंस तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे है. कई मीडिया यूज़र्स कह रहे है इस फ़िल्म का हाल भी महेश भट्ट की 'सड़क 2' जैसा होने वाला है. वहीं कई मीडिया यूज़र्स इस बात से ख़ुश है कि ये फ़िल्म उन्हें बड़े परदे पर देखने को मिलेगी.
बता दें अक्षय की ये फ़िल्म 22 मई को थिएटर में रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोनावायरस ने इस फ़िल्म पर अपना ग्रहण लगा दिया. जिसके बाद इस फ़िल्म को ऑनलाइन रिलीज़ करने का फैसला लिया गया था.
अक्षय की फ़िल्म 'लक्ष्मी बम' साउथ की फ़िल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है. अक्षय के अलावा इस फ़िल्म में कियारा आडवाणी, तुषार कपूर, तरुण अरोरा, शरद केलकर और अश्विनी कालसेकर अहम किरदारों में नज़र आएंगे.
बता दें कि अगर लंबे वक़्त तक थिएटर्स बंद रहे तो अक्षय कुमार की फ़िल्म 'सूर्यवंशी' को भी ऑनलाइन रिलीज़ किया जा सकता है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के CEO शिबाशीष सरकार ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिंट दी कि 'सूर्यवंशी' को डिज़्नी की फ़िल्म 'मुलान' की तरह ओटीटी पर रेंटल फॉर्मेट में स्ट्रीम किया जा सकता है. इसका मतलब है कि इन दोनों फ़िल्मों को देखने के लिए ग्रहाकों को नियमित मासिक रेंटल से ज़्यादा पैसे अदा करने होंगे.
Related Stories
हैप्पी बर्थडे अक्षय कुमार : आप खिलाड़ी कुमार को कितना जानते हैं
अगली फ़िल्म में लड़की का किरदार निभाएंगे अक्षय कुमार
Sooryavanshi: मुंबई में बड़े आतंकी हमले को टालने के लिए अक्षय कुमार लगाई जान की बाजी
अक्षय कुमार की फ़िल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' अब इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़