विवादों में घिरने के बाद बदला गया अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' का नाम
ये फ़िल्म अपने नाम की वजह से विवादों में घिरती हुई नज़र आ रही थी. जिसे देखते हुए निर्माताओं ने फ़िल्म का नाम बदलने का फैसला लिया है.
अक्षय कुमार की आनेवाली फ़िल्म 'लक्ष्मी बम' पिछले कई दिन से सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल अक्षय की ये फ़िल्म अपने नाम की वजह से ख़बरों में है. हाल ही में करणी सेना ने ‘लक्ष्मी बम’ के नाम बदलने को लेकर नोटिस भेजा था, ये नोटिस फ़िल्म के निर्माताओं को भेजा गया था.
गुरुवार को इस मामले में फ़िल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने सीबीएफसी के साथ चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस फ़िल्म का नाम बदल दिया जाए. फ़िल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बम' का नाम 'लक्ष्मी' करने का फैसला लिया है.
पिछले काफी दिन से सोशल मीडिया पर अक्षय की इस फ़िल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी. ये फ़िल्म अपने नाम की वजह से विवादों में घिरती हुई नज़र आ रही थी. जिसे देखते हुए निर्माताओं ने फ़िल्म का नाम बदलने का फैसला लिया है.
अक्षय की फ़िल्म 'लक्ष्मी' का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. दर्शक फ़िल्म के ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं. 'लक्ष्मी बम' के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि फ़िल्म देखकर लोग डर और ठहाकों की रोलर कोस्टर राइड का आनंद लेंगे. फ़िल्म में अक्षय के साथ कियारा अडवाणी भी लीड रोल में हैं. कियारा, अक्षय की पत्नी का किरदार निभाती हुई नज़र आ रहीं हैं.
बता दें अक्षय की ये फ़िल्म 22 मई को रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोनावायरस ने इस फ़िल्म पर अपना ग्रहण लगा दिया. अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की इस फ़िल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फ़िल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. 'लक्ष्मी बम' 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी.