हरभजन सिंह ने चुनी ये कैसी टीम, जिसमें ब्रेडमैन, लारा, कोहली, रोहित, लक्ष्मण, धोनी जैसे धाकड़ों को जगह नहीं
हरभजन सिंह की इस टीम में ब्रायन लारा, डॉन ब्रैडमैन, गैरी सोबर्स से लेकर विवियन रिचर्ड्स जैसे धाकड़ों को भी जगह नहीं मिली है. मौजूदा वक़्त में क्रिकेट में सक्रिय एक भी खिलाड़ी को इस टीम में नहीं चुना गया है.
टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने अपनी ऑल-टाइम टेस्ट XI टीम चुनी है. आईपीएल से ठीक पहले उन्होंने अब टेस्ट की सर्वकालिक बेस्ट टीम का चयन किया है. दिलचस्प ये है कि इस टीम में न तो क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमैन का नाम है और न ही विवियन रिचर्ड्स और ब्रायन लारा का. मौजूदा दौर में सक्रिय एक भी क्रिकेटर को इस टीम में जगह नहीं दी गई है. ऐसा लग रहा है कि हरभजन सिंह ने अपने दौर के क्रिकेटरों में से 11 खिलाड़ियों को चुनकर सर्वकालिक महानतम टीम बना ली है.
103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट चकाने वाले भारत के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर की इस सर्वकालिक टेस्ट इलेवन में सिर्फ़ तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है. टीम में ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी जगह बनाने में क़ामयाब हुए हैं. इसके अलावा टीम में दो दक्षिण अफ्रीकी, एक श्रीलंकाई और एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को भी भज्जी नेजगह दी है.
दिलचस्प ये है कि इस टीम में भज्जी ने न ही विराट कोहली को चुना है और ना ही महेंद्र सिंह धोनी को जगह दी है. टीम की कप्तानी के लिए हरभजन सिंह ने रिकी पोंटिंग को चुना है. भज्जी की टीम में मात्र तीन भारतीय क्रिकेटर शामिल हैं: सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग.
इन तीनों के साथ हरभजन सिंह ने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. हरभजन ने अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टेस्ट इलेवन में वीरेंद्र सहवाग को पारी की शुरुआत के लिए मैथ्यू हेडेन का जोड़ीदार चुना है. वहीं, नंबर तीन की जगह राहुल द्रविड़ को देते हुए भज्जी ने कहा कि मैं जितने भी खिलाड़ियों के साथ खेला हूं, या गेंदबाज़ी की है, राहुल द्रविड़ उनमें सबसे ज़्यादा भरोसेमंद थे. हालात चाहे कैसे भी रहे हैं. चाहे तेज़ गेंदबाज़ी हो, गेंद सीम हो रही हो या स्पिन, द्रविड़ के पास इन तमाम बातों से निपटने की तकनीक थी.
भज्जी जल्द ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने वाले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे. भज्जी से जब अपनी ऑल-टाइम टेस्ट XI टीम चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने पारी की शुरुआत की ज़िम्मेदारी वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट मैथ्यू हेडन को सौंपी. नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने की जिम्मेदारी भज्जी ने मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर को दी.
श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज़ और विकेटकीपर कुमार संगकारा को हरभजन सिंह ने कीपिंग का दस्ताना पकड़ाया है. ऑलराउंडर के तौर पर चुने गए जैक्स कालिस को भज्जी ने नंबर-5 पर बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी दी, जबकि नंबर-6 पर कप्तान रिकी पोंटिंग को जगह दी है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर भज्जी की टीम में श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा हैं और तेज़ गेंदबाज़ी के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलाक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्लेन मैकग्रा और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम को चुना. स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न को भज्जी ने चुना.
हरभजन सिंह की ऑल-टाइम टेस्ट XI टीमः वीरेंद्र सहवाग (भारत), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), राहुल द्रविड़ (भारत), सचिन तेंदुलकर (भारत), जैक्स कालिस (दक्षिण अफ्रीका), रिकी पोंटिंग (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया), कुमार संगकारा (विकेटकीपर, श्रीलंका), शॉन पोलाक (दक्षिण अफ्रीका), शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), वसीम अकरम (पाकिस्तान), ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
Related Stories
शेन वॉर्न ने चुनी अपनी फेवरेट इंडियन टीम, इस धांसू क्रिकेटर को नहीं किया शामिल
IPL में धुंआधार भी खेले, तब भी धोनी की वापसी मुमकिन नहीं
IND vs AUS: कोहली की दरियादिली टीम पर पड़ी भारी, भारत को गंवाना पड़ा मैच
T20 विश्वकप के लिए लक्ष्मण ने जारी की 15 खिलाड़ियों की सूची, धोनी-धवन को जगह नहीं