डांसर लड़की के फर्जी वीडियो के चक्कर में फंसे अमिताभ, लोगों ने कहा फेक न्यूज़ फैलाना बंद कीजिए
फेक न्यूज़ का दलदल है ही ऐसा की इसमें कोई भी फंस सकता है. इसीलिए तो कहते हैं कि कुछ भी शेयर करने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. अक्सर वो दिलचस्प वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं. उन्होंने हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया था, जिसमें कुछ चीनी लड़कियां बेहद शानदार तालमेल के साथ डांस करती हुई नज़र आ रही थीं. अमिताभ इन लड़कियों के टैलेंट से ख़ासे प्रभावित नज़र आए. लेकिन जब उनके फैंस ने इस वीडियो को देखा तो उन्होंने अमिताभ को उनकी के भूल का अहसास करा दिया.
wow .. even their locks of hair move in sync .. https://t.co/5OxltjyNZz
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 20, 2019
दरअसल ये एक फेक वीडियो था और इसमें कई सारी लड़कियां नहीं बल्कि एक ही लड़की डांस कर रही है. स्पेशल इफेक्ट्स के ज़रिए इस वीडियो में एक ही लड़की को ऐसा दिखाया गया था जैसे कई लड़कियां डांस कर रही हों.
ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करने के बाद अमिताभ के कई फैंस ने उन्हें अहसास कराया कि उन्होंने एक फेक वीडियो शेयर कर दिया है.
एक शख्स ने कहा कि ये एक एडिट किया गया वीडियो है. वही एक दूसरे शख्स ने कहा कि ये एडिटिंग है. इसमें कोई कारनामा या टैलेंट नहीं है. ये केवल एक लड़की है. टिकटॉक पर ऐसे वीडियोज़ भरे पड़े हैं. फेक न्यूज फैलना बंद होना चाहिए. वही कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें लगा कि अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है.
अब फेक न्यूज़ का दलदल है ही ऐसा की इसमें कोई भी फंस सकता है. इसीलिए तो कहते हैं कि कुछ भी शेयर करने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए.