अमायरा दस्तूर ने ड्रग्स इस्तेमाल के सभी आरोपों को बताया निराधार
शनिवार को एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर के वकील ने भी एक्ट्रेस पर लग रहे सभी आरोपों को पूरी तरह से गलत, निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताया है.
शुक्रवार को एक्ट्रेस लवीना लोध ने अपनी एक वीडियो में अमायरा दस्तूर पर ड्रग्स के इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. अमायरा के अलावा लवीना ने महेश भट्ट और सपना पब्बी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे.
महेश भट्ट के बाद शनिवार को एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर के वकील ने भी एक्ट्रेस पर लग रहे सभी आरोपों को पूरी तरह से गलत, निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताया है.
— Advocate Saveena Bedi Sachar (@BediSaveena) October 24, 2020
अमायरा दस्तूर के वकील ने अपने बयान में कहा, "हमारे क्लाइंट ने उस वीडियो को पूरी तरह से गलत, निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए सभी आरोपों को नकार दिया है. वो आगे कानून के ज़रिए अपने अधिकार सुरक्षित करने के उपाय तलाश करेंगी. हमारे क्लाइंट ने यह भी कहा कि जब लोग इस तरह के निराधार हमलों का सहारा लेते हैं तो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होता है."
शुक्रवार को लवीना लोध ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए अपने वीडियो में कहा, "मैंने महेश भट्ट के भांजे सुमित सभरवाल के साथ शादी की थी, मैंने उनके ख़िलाफ़ तलाक का मामला दर्ज किया है क्योंकि मुझे पता चला गया था कि वह सपना पब्बी और अमायरा दस्तूर जैसी एक्ट्रेस को ड्रग्स सप्लाई करते हैं. इन सभी बातों की जानकारी महेश भट्ट को है. इंडस्ट्री में सबसे बड़े डॉन महेश भट्ट हैं और वह पूरा सिस्टम ऑपरेट करते हैं. अगर आप उनके मुताबिक नहीं चलते हैं तो वह आपका जीना हराम कर देते हैं."
लवीना ने आगे कहा, "महेश भट्ट ने कितने लोगों को काम से निकाल कर जिंदगी बर्बाद कर दी है. वह एक फोन कॉल करते हैं और लोगों की नौकरी चली जाती है. जब से मैंने उनके ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है, वो मेरे घर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे घर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. जब मैं पुलिस स्टेशन एनसी लिखाने जाती हूं तो कोई मेरी एनसी नहीं लेता है और अगर एनसी लिख भी देती हूं तो उस पर कोई एक्शन नहीं होता है."