कहीं आपके मोबाइल पर तो नहीं हुआ 'एजेंट स्मिथ' का अटैक
इजरायली सिक्योरिटी फर्म चेक प्वाइंट के मुताबिक भारत के 1.5 करोड़ एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर मैलवेयर का अटैक हुआ है.
भारत के 1.5 करोड़ एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर वायरस का अटैक हुआ है. इसे मैलवेयर 'एजेंट स्मिथ' बताया जा रहा है. दुनियाभर में इस मैलवेयर ने करीब 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन को अपना निशाना बनाया है. फोर्ब्स पत्रिका ने इजरायली सिक्योरिटी कंपनी चेक प्वाइंट के हवाले से ये खबर दी है.
भारत पर सबसे ज्यादा असर
फोर्ब्स के मुताबिक भारत में इस मैलवेयर से करीब 1.5 करोड़ मोबाइल प्रभावित हुए हैं. लेकिन अमरीका में भी 3 लाख और ब्रिटेन में 1.35 लाख फोन इस हमले की जद में आए हैं. हाल के सालों में इसे गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है.
कैसे बनाता है निशाना
ये मैलवेयर थर्ड पार्टी एप 9apps.com के जरिए अटैक करता है न कि गूगल प्ले स्टोर से. 9apps.com चीन की कंपनी अलीबाबा का एक एप है. इस तरह के एप विकासशील देशों के मोबाइल यूजर्स को निशाना बनाते हैं. आमतौर पर यूजर्स स्टोर से फोटो यूटिलिटी, गेम और एडल्ट थीम वाले एप डाउनलोड करते हैं. इसके बाद ये एप चुपचाप से मैलवेयर को इंस्टाल कर देता है. इसके लिए ये एप खुद को गूगल का ऑरिजनल अपडेटिंग टूल बताता है. इसके लिए स्क्रीन पर कोई आइकन नहीं बनता है जिससे यूजर्स को इसका पता नहीं चल पाता है. चेक पॉइंट का कहना है कि 'एजेंट स्मिथ' मैलवेयर डिवाइस को बेरोकटोक एक्सेस करता है. ये यूजर्स को वित्तीय लाभ वाले विज्ञापन दिखाता है. इससे यूजर्स के बैंकिंग डिटेल्स में सेंध लग सकती है.
क्या होता है मैलवेयर
मैलवेयर सॉफ्टवेयर ही होता है. ये वायरस की तरह काम करता है. ये मोबाइल में यूजर्स के डेटा को चुरा सकता है या उसे इन्फेक्टेड कर सकता है. इंटरनेट या दूसरे एप्लिकेशन के जरिए इसे कंप्यूटर, मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज में भेजा जा सकता है. इसके बाद यूजर्स का डेटा जैसे कॉन्टैक्ट, मैसेज, बैंक डिटेल, लॉगइन जैसी जानकारियां चोरी की जा सकती हैं.