Happy Anniversary Priyanka Chopra Nick Jonas : तस्वीरों में देखिए इन दोनों की प्रेम कहानी
पूर्व विश्व सुंदरी और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमरीकी गायक निक जोनस की आज शादी की पहली सालगिरह है. आइए तस्वीरों में देखिए इस जोड़ी की मोहब्बत.
विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा और अमरीकी गायक निक जोनस आज अपनी शादी की पहली बर्षगांठ मना रहे हैं.
दोनों 1 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे. यह शादी जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में दो रीति-रिवाजों से आलीशान तरीके से हुई थी. दोनों ने 1 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए और 2 दिसंबर को ईसाई धर्म के मुताबिक शादी की. इस जोड़ी को निकयांक भी कहा जाता है.
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Dec 4, 2018 at 4:35am PST
जोधपुर में तीन दिन तक चली शादी की धूमधाम के बाद उन्होंने राजधानी दिल्ली में एक रिसेप्शन भी दिया था. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे.
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की पहली सालगिरह से पहले ही उनके घर एक नन्हें मेहमान की इंट्री हुई है. इसकी जानकारी खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी थी. चौंकिए मत यह कोई लड़की या लड़का नहीं बल्कि एक कुत्ता था, जिसे प्रियंका ने निक जोनस को उपहार में दिया था.
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Nov 26, 2019 at 2:28pm PST
अदरअसल प्रियंका को देखते हुए निक को उनसे पहली नजर वाला प्यार हो गया था. इसकी जानकारी निक ने अमरीकी टीवी सीरियल 'क्वांटिको' में प्रियंका की को-एक्टर ग्राहम रोजर्स को एक मैसेज के जरिए दी. निक ने लिखा था कि प्रियंका बहुत खूबसूरत है. इसके बाद सितंबर 2016 में निक ने ट्विटर पर प्रियंका के लिए एक मैसेज छोड़ा. उन्होंने लिखा था,''हमारे कुछ कॉमन फ्रेंड्स कह रहे हैं कि हमें मिलना चाहिए.''
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Oct 18, 2019 at 2:02am PDT
उसके बाद प्रियंका और निक को डिजाइनर Ralph Lauren ने मेट गाला में आमंत्रित किया. लेकिन इससे पहले ही दोनों न्यूयॉर्क में एक पार्टी में मिल चुके थे.
A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Dec 20, 2018 at 1:37am PST
कुछ समय डेट करने के बाद निक ने प्रियंका को अपने दिल का हाल बताया. और पर प्रपोज किया. इसका जवाब प्रियंका ने हां में दिया. उसके बाद की कहानी हम आपको ऊपर बता चुके हैं.
Related Stories
प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, जयमाल के वक्त हो गया था 'झगड़ा'
प्रियंका चोपड़ा के घर आया एक 'नन्हा मेहमान'
प्रियंका चोपड़ा ने फिर किया ऐसा काम कि पति को बार-बार शुक्रिया कहना पड़ गया
प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को इस वजह से दी बधाई, 13 दिसंबर को फैंस को मिल सकती है ख़ुशख़बरी