अनुराग कश्यप का पीएम मोदी पर तंज़, कहा- वापिस नापो 56 इंच नहीं 5.6 इंच है
अनुराग ने प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर भी सवाल उठाए हैं.
सोमवार रात पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में कमांडिंग ऑफिसर सहित 20 भारतीय जवान मारे गए हैं. ये 1975 के बाद सबसे बड़ा सैन्य टकराव है. देश के वीर जवानों की मौत पर सभी देशवासियों की आंखें नम हैं.
अब इस मामले पर बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. अनुराग ने प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर भी सवाल उठाए हैं.
कितना बेवक़ूफ़ बनाओगे ? वापिस नापो ?? 5.6 इंच है । ज़बरदस्ती बढ़ा चढ़ा के बोलते हो।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 19, 2020
अनुराग ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा, "कितना बेवक़ूफ़ बनाओगे? वापिस नापो?? 5.6 इंच है. ज़बरदस्ती बढ़ा चढ़ा के बोलते हो."
अनुराग कश्यप का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.अनुराग कश्यप सामाजिक मुद्दों पर बेख़ौफ़ होकर जनता के सामने अपनी राय पेश करते हैं.
बता दें कि पिछले काफ़ी दिनों से भारत और चीन की सीमा पर चल रही तनातनी ने सोमवार को उग्र रूप ले लिया. सोमवार रात को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए झगड़े में भारत के 20 सैनिक मारे गए झगड़े में भारत की सेना के एक कमांडिंग ऑफ़िसर भी मारे गए हैं. देश के वीर जवानो की मौत पर इन दिनों लोग सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ इस झड़प के दौरान चीन ने भारत के कुछ सैनिकों को बंधक भी बना लिया था. हालांकि आधिकारिक बातचीत के बाद इन सभी सैनिकों को छोड़ दिया गया है.