ऐरॉन फिंच ने रचा इतिहास, बुमराह की गेंद पर सिंगल लेकर वे इस एलीट क्लब का हिस्सा बन गए
इस दौरान उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर डीन जोंस को पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया.
आईपीएल में ख़राब फॉर्म से जूझ रहे ऐरॉन फिंच ज़बर्दस्त लय में लौट आए हैं. भारत के ख़िलाफ़ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने न सिर्फ़ शानदार शतक बनाया, बल्कि इस दौरान उन्होंने एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया.
फिंच ने 124 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 114 रन बनाए. लेकिन इस दौरान उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर डीन जोंस को पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया. फिंच ने वनडे क्रिकेट में 5 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से वे दूसरे सबसे तेज़ी से 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. पारी के छठे ओवर में बुमराह की पांचवीं गेंद पर फिंच ने सिंगल लिया और इस सिंगल के साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे कर लिए.
Australia finish on a mammoth 374/6 ????
— ICC (@ICC) November 27, 2020
Aaron Finch ➜ 114
Steve Smith ➜ 105
What a performance from the hosts!
Follow #AUSvIND ???? https://t.co/CJnCSbUTV6 pic.twitter.com/NGNLSb9r3c
वह दूसरे सबसे तेज 5 हजार वनडे रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 126 पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया. जबकि वॉर्नर 115 पारियों में ऐसा कर चुके हैं. आज फिंच और वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दी और दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 156 रन जोड़े. वॉर्नर 69 रन बनाकर आउट हुए.
डीन जोंस ने 128 पारियों में वनडे क्रिकेट में 5 हजार रन पूरे किए थे. जबकि मैथ्यू हैडन 132 और बेवान 135 पारियों में ऐसा कर चुके हैं. इस तरह फिंच इस एलीट क्लब का हिस्सा बन गए हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में डीन जोंस का निधन हुआ था. मैच शुरू होने से पहले डीन जोन्स (Dean Jones) के सम्मान में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन रखा. इसी के साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी पहले वनडे में काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं.
5000 ODI runs for Aaron Finch ????????????
— ICC (@ICC) November 27, 2020
He is the second-fastest Australia player to the mark. Can you guess the first?#AUSvIND pic.twitter.com/YZHkXOvAJw
डीन जोन्स का निधन इसी साल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 वनडे खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज जोन्स आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के कमेंटरी पैनल के हिस्से के तौर पर मुंबई में थे, जब दिल का दौरा पड़ने के कारण 24 सितंबर को उनका निधन हो गया.
उनके सम्मान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें दो बार श्रद्धांजलि देने का फैसला किया था. इस दौरान उनके करियर के शानदार पलों को बड़ी स्क्रीन पर भी दिखाया गया.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत तीन वनडे इंटरनेशनल और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैचों के अलावा चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी डीन जोन्स को श्रद्धांजलि देगा. जोन्स जब खेलते थे तो अपने इस घरेलू मैदान पर उनको दर्शकों का काफी समर्थन मिलता था.
Related Stories
IND vs AUS: भारत 352/5, ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ विश्वकप में सबसे बड़ा स्कोर
माइकल वॉन के लिए इयॉन मॉर्गन नहीं हैं इस विश्वकप के सर्वश्रेष्ठ कप्तान
भारतीय तेज़ गेंदबाजों से डरती है ऑस्ट्रेलिया, धीरे-धीरे खुल रहे हैं राज़
बुमराह और भुवनेश्वर कुमार सपने में भी डराते थे- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान