हिंदीEnglishதமிழ்മലയാളം
प्रदूषण कैसे ज़िंदगी को नरक बना देती है, इस डॉक्यूमेंट्री में आप देख सकते हैं.
इस डॉक्यूमेंट्री में Ennore के हाशिये पर रहने वाले समाज के को दिखाया गया है, जो तमिलनाडु सरकार के थर्मल पावर प्लांट (NCTPS) की वजह से प्रभावित हुए हैं. यह पावर प्लांट करीब 25 साल से इस इलाके में राख डंप कर रहा है और इससे प्रभावित लोगों के पास बचने का कोई साधन नहीं है. प्लांट की वजह से क्षेत्र का भूजल भी प्रदूषित हो गया है, वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि की है और Ennore की महत्वपूर्ण Kosasthalaiyar नदी भी दूषित हो गई है.