इन दिनों आसिम जिम में बिता रहे हैं ज़्यादा वक़्त, यही है परफेक्ट बॉडी का राज़
तस्वीर में उनका सीरियस लुक देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कैप लगा रखा है.
आसिम रियाज़ 'बिग बॉस 13' के बाद से करोड़ो दिलों की धड़कन बन गए हैं, उनके फैंस के बीच भी उनका क्रेज़ काफ़ी बढ़ गया है. आसिम के फैंस उनके लुक्स, उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर फ़िदा हैं. बिग बॉस ख़त्म होने के बाद भी आसिम के फैंस उनके लिए दीवाने हैं.
A post shared by Asim Riaz ???? (@asimriaz77.official) on
'बिग बॉस 13' के बाद आसिम कई म्यूज़िक वीडियोज़ में नज़र आ चुके हैं, इन सभी वीडियोज़ को दर्शकों का भरपूर प्यार और समर्थन मिला है. आसिम सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं. वो अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
A post shared by Asim Riaz ???? (@asimriaz77.official) on
मंगलवार को आसिम ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, इस तस्वीर में आसिम जिम के अंदर पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में उनका सीरियस लुक देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर में उन्होंने ब्लैक कैप लगा रखा है.
A post shared by Asim Riaz ???? (@asimriaz77.official) on
आसिम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. आसिम के फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है, फैंस उनकी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. आसिम के फैंस को उनका ये अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है.
A post shared by Asim Riaz ???? (@asimriaz77.official) on
भले ही हैंडसम हंक आसिम छोटे परदे से दूर हैं, लेकिन वो अपने आनेवाले म्यूज़िक वीडियो की तैयारी में लगे हुए हैं. साथ ही वो अपनी बॉडी पर भी लगातार मेहनत कर रहे हैं. काफ़ी बिज़ी होने के बाद भी आसिम सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ कनेक्टेड रहते हैं.
Related Stories
आसिम रियाज़ इस तरह बिता रहे हैं वीकेंड, तस्वीरों में देखिए जलवा
आसिम रियाज़ का वर्कऑउट देख फैंस हुए इम्प्रेस, वीडियो हुई वायरल
गज़ब का है आसिम रियाज़ का ये लुक, देखिए वायरल हो रही तस्वीर
आसिम रियाज़ ने अपने बालों से मचाया धमाल, नया लुक हुआ वायरल