जल्द रिलीज़ होगा आसिम रियाज़ का नया गाना, इस बार हिमांशी का पत्ता कटा
आसिम ने म्यूज़िक वीडियो के रिलीज़ की जानकारी देते हुए कहा कि नया गाना जल्द आ रहा है.
बिग बॉस के बाद आसिम की शोहरत सातवें आसमान पर पहुंच गई है. बिग बॉस के घर से बहार आने के बाद भी आसिम हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं. आसिम इन दिनों सोशल मीडिया पर भी ख़ासे एक्टिव हैं. वो अकसर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
A post shared by Asim Riaz ???? (@asimriaz77.official) on
रविवार को आसिम ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही है, इस तस्वीर में आसिम हाथ बांधे हुए नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में हमेशा की तरह आसिम का कूल लुक देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आसिम ने अपने अपकमिंग म्यूज़िक वीडियो के बारे में भी जानकारी दी है.
A post shared by Asim Riaz ???? (@asimriaz77.official) on
आसिम ने म्यूज़िक वीडियो के रिलीज़ की जानकारी देते हुए कहा कि मैन स्ट्रीम चे मेरी टीम. नया गाना जल्द आ रहा है. हालांकि अभी आसिम ने गाने की रिलीज़ डेट नहीं बताई है.
A post shared by Asim Riaz ???? (@asimriaz77.official) on
आसिम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. आसिम के फैंस को उनका ये लुक बेहद पसंद आ रहा है, फैंस उनकी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. आसिम के फैंस को उनका ये अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है.
A post shared by Asim Riaz ???? (@asimriaz77.official) on
हाल ही में आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना का नया लव सॉन्ग 'अफ़सोस करोगे' रिलीज़ हुआ है. 'अफ़सोस करोगे' सॉन्ग में आसिम और हिमांशी की केमिस्ट्री देखने लायक है. इस गाने में दोनों का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है. गाने में आसिम और हिमांशी बिछड़े हुए प्रेमियों के किरदार में हैं, जो कॉलेज की री-यूनियन के दौरान फिर से टकरा जाते हैं. गाने का म्यूज़िक ज़बरदस्त है.