सेल्फ-क्वारंटीन में गए अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल, सुप्रीम कोर्ट को दी जानकारी
उनकी तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने सुप्रीम कोर्ट में ये जानकारी दी
देश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है. देश में 42 लाख से ज्यादा लोग इस ख़तरनाक वायरस की चपेट में आ चुके है. इस बीच अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल भी सेल्फ-क्वारंटीन में चले गए है.
उनकी तरफ से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने सुप्रीम कोर्ट में ये जानकारी दी. वी राजू ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट को ये जानाकरी दी और केंद्र की तरफ से न्यायाधिकरणों में रिक्तियों को भरने से संबंधित मामले में स्थगन की मांग की.
वी राजू ने जस्टिस एल नागेश्वर राव और हेमंत गुप्ता की पीठ अनुरोध किया कि इस मामले को थोड़े समय के लिए स्थगित कर दिया जाए क्योंकि केंद्र की तरफ से दलीलें पेश करने वाले अटॉर्नी जनरल खुद सेल्फ क्वांरीटन में चले गए है. पीठ ने मामले में केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजू के अनुरोध पर सहमति व्यक्त की और मामले को 15 सितंबर को आगे की सुनवाई के लिए पोस्ट कर दिया.
सूत्रों के अनुसार, अपने कर्मचारियों में से एक का टेस्ट पॉजिव आने के बाद वेणुगोपाल ने ये कदम उठाया है.
बता दें, शीर्ष अदालत केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण और सशस्त्र बल न्यायाधिकरण सहित न्यायाधिकरणों में रिक्तियों को भरने से संबंधित याचिकाओं के एक बैच पर सुनवाई कर रही है.
भारत में कोरोना वायरस (coronavirus) का कहर बदस्तूर जारी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. देश में लगातार दूसरे दिन 90,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 90 हज़ार 802 नए मरीज मिले. इसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख 4 हज़ार 614 पर पहुंच गया. अबतक देश में कोरोना की वजह से कुल 71 हज़ार 642 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अभी कोरोना के 8 लाख 82 हज़ार 542 एक्टिव केस हैं.