AUS v/s PAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को धोया, यासिर ने बनाया वो रिकॉर्ड जिसे वो याद ना रखना चाहेंगें
पाकिस्तान के सामने पारी से हार का ख़तरा मंडरा रहा है, हार से तो उसे शायद ही कोई बचा सके.
ऑ्स्ट्रेलिया के टॉप के 3 बल्लेबाज़ों ने कुल 436 रन जोड़े और इस योगदान की बदौलत उन्होने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ गाबा टेस्ट मैच में 580 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. दूसरी पारी में खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम के मात्र 64 रन पर ही 3 विकेट गिर गए. पाकिस्तान के ये 3 विकेट महज 7 ओवर में ही गिर गए.
इस तरह से पाकिस्तान ने तीसरे दिन का खेल 3 विकेट पर 64 रन पर ख़त्म किया. अभी इस टेस्ट मैच के 2 दिन बचे हैं और पाकिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की 272 रन की लीड है. पाकिस्तान के पास 7 विकेट ही बचे हैं.
गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1988 के बाद कोई मैच नहीं खेला है.
ऑस्ट्रेलिया के बल्लबाज़ों की ही तरह उनके गेंदबाज़ों ने भी खेल में दबदबा बना कर रखा. मिचेल स्टार्क जिन्होने पाकिस्तान की पहली पारी में 4 विकेट लिए थे, दूसरी पारी में भी अभी तक 2 विकेट ले चुके हैं. उन्होने अपना पहला शिकार बनाया पाकिस्तान के कप्तान अज़हर अली को, अज़हर अली तीसरे ही ओवर में 5 रन बनाकर एलबीडब्लू हो गए. उस समय पाकिस्तान टीम का स्कोर मात्र 13 रन था. इसके 5 बॉल बाद उन्होने दूसरा शिकार बनाया हैरिस सोहैल को, सोहैल ने 8 रन बनाए और उस समय टीम का स्कोर था मात्र 25 रन. इसके बाद असद सिद्दक़ी आए और बिना खाते खोले ही लौट गए. उन्हे पैट कमिंस ने कैच आउट कराया. दिन का खेल ख़त्म होने तक शाह मसूद 27 रन और बाबर आज़म 20 रन बना कर खेल रहे थे.
गाबा की उछाल लेती पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ो ने उम्मीद के अनुसार ही रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की पारी में एक ही अनहोनी कही जा सकती है जब स्मिथ 4 रन बना कर ही आउट हो गए. स्मिथ ने एशेज सीरिज़ में 7 पारियों में 774 रन बनाए थे. स्मिथ को फिर एक बार यासिर शाह ने आउट किया.
ऐसा लगता है कि यासिर को स्मिथ की नब्ज़ का अंदाज़ा है इस मैच को मिलाकर यासिर स्मिथ को टेस्ट मैचों में 7मबार आउट कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद यासिर इस मैच को भूलना चाहेंगे. दरअसल यासिर ने कुल 48.4 ओवर में 205 रन दिए. उन्हे 4 विकेट ज़रूर मिले लेकिन वो पहले एसे बॉलर बन गए हैं जिन्होने 3 बार टेस्ट मैच में 200 से ज़्यादा रन दिए हैं.
पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 240 रन बनाए थे.