भारत से भिड़ने के लिए कोहली का वीडियो देखकर प्रैक्टिस कर रहे हैं बाबर आज़म
विराट कोहली की बल्लेबाज़ी के कायल बाबर आज़म अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करने के लिए कोहली की बल्लेबाज़ी को बार-बार देखते हैं. बाबर ने ख़ुद ये बात क़बूली.
टूर्नामेंट में सिर्फ़ एक मैच जीतने वाली पाकिस्तान के लिए अब करो या मरो की स्थिति बन गई है. अगर वो भारत के हाथों रविवार को हार जाती है तो सेमीफ़ाइनल तक पहुंचने के लिए उसे लीग मैच के बाकी चारों मुक़ाबलों में जीत हासिल करनी होगी. वक़ार यूनुस से लेकर पाकिस्तान के तमाम दिग्गज टीम को भारत को परास्त करने के गुर सिखा रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान को मालूम है कि स वक़्त भारतीय टीम उससे काफी मज़बूत है.
ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेटर क्या कर रहे हैं, उसकी एक नज़ीर देखिए. विराट कोहली की ही तरह पाकिस्तान के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने वाले बाबर आज़म इन दिनों विराट कोहली के वीडियो देखकर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
विराट कोहली की बल्लेबाज़ी के कायल बाबर आज़म अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार करने के लिए कोहली की बल्लेबाज़ी को बार-बार देखते हैं. बाबर ने ख़ुद ये बात क़बूली. उन्होंने कहा, “मैं उनकी बल्लेबाज़ी देखता हूं कि वो किस तरह अलग-अलग परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और मैं उन्हें देखकर सीखने की कोशिश करता हूं.”
बाबर ने आगे कहा, “मैं अनुभव से सीखने की कोशिश करता हूं. ये मेरी सीखने की प्रक्रिया है. मैं अपना सौ फ़ीसदी देने की कोशिश करता हूं. कोहली का भारत के लिए जीत का अनुपात काफी ज़्यादा है. मेरी कोशिश है कि मैं भी अपने देश के लिए वही मुक़ाम हासिल कर सकूं.”
बाबर आज़म ने कहा कि भारत के ख़िलाफ़ कल के मुक़ाबले को खेलने से पहले हम चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2017 के फाइनल भारत के ख़िलाफ़ मिली जीत से प्रेरणा लेने की कोशिश करेंगे.
[ये भी पढ़ें: भारत का सेमीफाइनल में जाना तय, पाकिस्तान का क्या होगा?]
बाबर ने कहा, “चैंपियंस ट्रॉफ़ी की जीत ने हमें आत्मविश्वास दिया और इससे हमें विश्वकप में भारत के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मुक़ाबले में भी मदद मिलेगी, क्योंकि ज़्यादातर टीम के सदस्य वही हैं जो उस समय थे. जीत हमेशा एक प्रेरणा देती है. वह जीत कभी भी हमारी यादों से नहीं जा सकती और इस तरह के दबाव वाला मैच खेलने से टीम अच्छा करने के लिए प्रेरित होती है.”
बाबर का कहना है कि वो और उनकी पूरी टीम कल के मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा, “भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा दबाव से भरपूर होता है. भारत-पाकिस्तान मुक़ाबला रोमांचक होता है और दुनियाभर के प्रशंसक इसे देखते हैं. हमारी पूरी टीम इस मैच को लेकर सकारात्मक है इसलिए हम मैच का इंतजार कर रहे हैं. मैं ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन करेंगे.”
भारतीय गेंदबाज़ी इस वक़्त काफी आक्रामक फॉर्म में है, लेकिन बाबर आज़म को लगता है कि वो भारतीय गेंदबाज़ों से पार पा लेंगे. बाबर आज़म भारतीय गेंदबाज़ी की आक्रमकता की तारीफ़ करते हुए कहते हैं, “हमने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अच्छी बल्लेबाज़ी की थी, जबकि उनकी गेंदबाज़ी भी अच्छी थी. इसलिए हम भारतीय गेंदबाज़ों को खेलने के लिए तैयार है, हम उन्हें अच्छे से खेल लेंगे.”
अब देखना दिलचस्प होगा कि कल के मुक़ाबले में बाबर आज़म और उनकी टीम भारतीय गेंदबाज़ों के खेलने के लिए कितनी तैयार है और वीडियो देखने के बाद आज़म के भीतर कोहली के कितने गुण पैबस्त हुए हैं.
(हमें फ़ेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो करें)