AAP का दावा- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
आप का कहना है कि गृह मंत्रालय के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयरों को मुख्यमंत्री के घर के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बिठा दिया है और इसका बहाना बनाकर पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है.
किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उनके घर में नजरबंद कर दिया गया है. दावा किया कि किसी को भी उनके घर में जाने या वहां से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. पार्टी का आरोप है कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की मदद से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद कर दिया है और कल उनके सिंघु बॉर्डर से लौटने के बाद से ही नज़रबंदी जैसे हालात बनाए गए हैं.
Important :
— AAP (@AamAadmiParty) December 8, 2020
BJP's Delhi Police has put Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal under house arrest ever since he visited farmers at Singhu Border yesterday
No one has been permitted to leave or enter his residence#आज_भारत_बंद_है#BJPHouseArrestsKejriwal
AAP के सौरभ भारद्वाज ने कहा, "सिंघू बॉर्डर पर किसानों से CM मिले थे. उन्होंने कहा था कि हम 'सेवादारों' की तरह उनकी सेवा करेंगे और उनका समर्थन करेंगे. उनके लौटने के बाद, दिल्ली पुलिस ने उनके आवास पर ओर से बैरिकेडिंग लगा दिया. उन्हें गृह मंत्रालय के इशारे पर हाउस अरेस्ट कर दिया."
CM met farmers at Singhu border y'day. He had said that we'll serve them like 'Sevadars' & support them. After he returned, Delhi Police barricaded his residence from all sides, putting him in a house-arrest like situation, at the behest of Home Ministry: Saurabh Bharadwaj, AAP pic.twitter.com/I5ZMEOvzAc
— ANI (@ANI) December 8, 2020
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद प्रवेश वर्मा और तीनों नगर निगम मेयर धरने पर बैठ गए हैं. आप का कहना है कि गृह मंत्रालय के आदेश पर पुलिस ने दिल्ली नगर निगम के तीनों मेयरों को मुख्यमंत्री के घर के मुख्य गेट के बाहर धरने पर बिठा दिया है और इसका बहाना बनाकर पुलिस ने मुख्यमंत्री के घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे ना केजरीवाल से कोई मिलने आ सकता है और ना वो कहीं बाहर जा सकते हैं. AAP ने आरोप लगाया है कि आज भारत बंद के चलते गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने यह किया है.
अरविंद केजरीवाल सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों से मुलाकात करने गए थे. उनका कहना था कि वो यहां पर किसानों के लिए किए गए इंतजाम का जायजा लेने आए हैं. उन्होंने किसानों के भारत बंद के आह्वान का भी समर्थन किया था.
Related Stories
दिल्ली के नतीजों पर दिल्ली से बाहर क्या कहा जा रहा है?
दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP की लिस्ट जारी, केजरीवाल नई दिल्ली, मनीष सिसोदिया पटपड़गंज और आतिशी लड़ेंगी कालकाजी से, देखें पूरी लिस्ट
₹ 500 में नहीं बनेगी बात, अब दिल्ली में मास्क नहीं पहने तो भरना पड़ेगा 2000 रुपए का ज़ुर्माना
कैप्टन अमरिंदर के आरोपों पर जमकर बरसे केजरीवाल, कहा- इतनी गिरी हुई राजनीति कैसे कर सकते हैं