कॉमेडियन भारती सिंह की मुश्किलें नहीं हो रही कम, अब कपिल शर्मा शो से कटा पत्ता!
ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारती सिंह को कपिल शर्मा शो से बैन किया जा रहा है. हालांकि इस बारे में अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ड्रग्स केस में नाम आने के बाद मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. भले ही भारती और उनके पति हर्ष को ज़मानत मिल गई है, लेकिन अब ख़बर है कि भारती और हर्ष को सोनी टीवी पर बैन किया जा रहा है.
ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारती सिंह को कपिल शर्मा शो से बैन किया जा रहा है. हालांकि इस बारे में अभी तक शो के मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, शो के मेकर्स ने डिसाइड कर लिया है कि भारती को शो से बाहर निकाल दिया जाए. कपिल शर्मा शो एक फैमिली शो है, शो के मेकर्स इसमें किसी तरह की कॉन्ट्रवर्सी नहीं चाहते.
21 नवंबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया था. वहीं रविवार को NCB ने 18 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद भारती के पति हर्ष को भी गिरफ़्तार कर लिया था. हर्ष और भारती को मेडिकल परिक्षण के बाद मुंबई की एक कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने भारती और हर्ष को 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. जिसके बाद 23 नवंबर को इन दोनों को ज़मानत पर रिहा कर दिया गया था.
बता दें कि 21 नवंबर की सुबह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने भारती सिंह के घर पर ड्रग्स की तलाश में छापेमारी की थी. NCB ने भारती और उनके पति हर्ष लिंबचिया के घर से कुछ ड्रग्स भी बरामद किए थे. इसके बाद NCB ने भारती और हर्ष को पूछताछ के लिए अपने दफ़्तर में तलब किया था. पूछताछ के दौरन भारती और हर्ष ने ड्रग्स सेवन करने की बात स्वीकारी थी.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुई बॉलीवुड सितारों के ड्रग्स कनेक्शन की जांच थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में NCB ने मशहूर एक्टर अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी की थी. NCB बॉलीवुड के ड्रग सिंडिकेट की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
Related Stories
पुलवामा पर सिद्धू का समर्थन कर फंसे कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का है जन्मदिन
दी कपिल शर्मा शो के आलावा भी कुछ अच्छा काम करना चाहती हूं, बशर्ते कोई मुझे वैसा काम दे - सुमोना चक्रवर्ती
जल्द ही शुरू होगी कपिल शर्मा शो की शूटिंग, पहले मेहमान होंगे सोनू सूद