किसानों की सपोर्ट में आए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, कंगना को लगाई लताड़
शनिवार को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी किसानों के आंदोलन से एकजुटता दिखते हुए एक ट्वीट किया है.
दिल्ली में कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे किसानों को आम लोगों के साथ-साथ देश की नामचीन हस्तियां भी सपोर्ट कर रही हैं. बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया पर किसानों का समर्थन कर रहे हैं. वहीं पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार तो किसानों के प्रदर्शन में शामिल होकर उनका हौसला बढ़ा रहे हैं.

शनिवार को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी किसानों के आंदोलन से एकजुटता दिखते हुए एक ट्वीट किया है. साथ ही खेसारी ने अपने फैंस से भी किसानों को सपोर्ट करने की अपील की है. इसके साथ ही खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर भी निशाना साधा है.
किसानों का समर्थन करते हुए खेसारी ने अपने ट्वीट में लिखा, "किसानों को हमारे साथ की ज़रुरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं. किसानों की मांगें जायज़ हैं, विरोध का तरीका जायज़ है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी."
ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई!
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) December 5, 2020
न समझ आवे आम, न बुझाये मूली...
अ खाली हर बात पे जुबान खूली...
किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान!
बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा!???? pic.twitter.com/EdBG32iw7I
अपने एक दूसरे ट्वीट में कंगना रनौत पर निशाना साधते हुए खेसारी ने लिखा, "ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई. न समझ आवे आम, न बुझाये मूली..अ खाली हर बात पे जुबान खूली... किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान. बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा."
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के ये ट्वीट् सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. फैंस उनके इन ट्वीट्स पर अपनी प्रतिकिया भी दे रहे हैं. खेसारी लाल यादव के अलावा मशहूर सिंगर मीका सिंह और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी किसान आंदोलन में शामिल दादियों के बारे में झूठा दावा करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को आड़े हाथों ले चुके हैं.