Bigg Boss 14 के दूसरे फाइनलिस्ट बने अभिनव शुक्ला- रिपोर्ट्स
ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अभिनव शुक्ला शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं. उन्होंने निक्की तंबोली को हराकर फाइनलिस्ट में जगह हासिल कर ली है.
बिग बॉस 14 अब एक बड़े दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. इस शो में हर रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में ये ख़बर आपको चौंका सकती है, जी हां एजाज़ ख़ान के बाद बिग बॉस 14 के दूसरे फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ गया है. एजाज़ ख़ान के बाद अभिनव शुक्ला शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं.
ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अभिनव शुक्ला शो के दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं. उन्होंने निक्की तंबोली को हराकर फाइनलिस्ट में जगह हासिल कर ली है.
EXCLUSIVE AND Confirmed#AbhinavShukla is the 2nd Finalist
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 2, 2020
along with #EijazKhan
Round 1 Kavita out
Round 2 Rubina out
Round 3 Rahul out
Round 4 Jasmin out
Round 5 Nikki out (
'द ख़बरी' के मुताबिक़ एजाज़ ख़ान के बाद अभिनव शुक्ला ने फाइलिस्ट बनने में कामयाबी हासिल कर ली हैं. हाल ही में बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया था, जिसमें सभी को अपने-अपने सीक्रेट बताने थे. इस टास्क को जीतकर एजाज़ ख़ान फाइनलिस्ट बन गए थे. अब अभिनव शुक्ला, निक्की तंबोली को हराकर दूसरे फाइनलिस्ट बन गए हैं.
अभिनव शुक्ला के फाइनलिस्ट बनने के बाद उनके फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उन्होंने शो में ज़्यादा योगदान नहीं दिया है, जबकि अन्य लोग उनकी रियल पर्सनल्टी को पसंद करते हैं.
हाल ही में टास्क के दौरान रुबीना दिलैक ने खुलासा किया था कि वो और उनके पति अभिनव शुक्ला शो में आने से पहले तलाक लेने जा रहे थे. रुबीना ने कहा था कि वो दोनों अगर शो में नहीं होते तो नवंबर में उनका तलाक हो जाता.
रुबीना ने अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा राज़ खोलते हुए कहा, "मैंने और अभिनव से एक-दूसरे को नवंबर तक का समय दिया था. इस बीच बिग बॉस में आने का उन्हें मौका मिला, अगर हम दोनों यहां नहीं आते तो शायद साथ भी नहीं रह पाते. हम तलाक की ओर बढ़ रहे थे."
Related Stories
Bigg Boss 14: अभिनव शुक्ला ने पत्नी रुबीना के लिए नहीं दी अपनी इम्युनिटी, फैंस हुए हैरान
Bigg Boss 14: रुबीना को चुभी सलमान ख़ान की ये बात, कर दी बिग बॉस से शिकायत
Bigg Boss 14: कैप्टेंसी टास्क हारे अभिनव शुक्ला, रुबीना ने बिग बॉस पर लगाया पक्षपात का आरोप
Bigg Boss 14: अभिनव के लिए रुबीना ने रखा व्रत, घर में आज मनाया जाएगा करवा चौथ