Bigg Boss 14: अली गोनी होंगे घर से बाहर, जैस्मिन हुईं इमोशनल
बिग बॉस 14 का लेटेस्ट प्रोमो देखकर साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अली गोनी जल्द ही घर से बाहर होने वाले हैं.
बिग बॉस 14 के फैंस को एक बड़ा झटका लगने वाला है. शो के मेकर्स ने इस हफ्ते अली गोनी को घर से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है. बिग बॉस 14 का लेटेस्ट प्रोमो देखकर साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अली गोनी जल्द ही घर से बाहर होने वाले हैं.
इस प्रोमो में अली गोनी का नाम घर से बेघर होने के लिए सुनता देख जैस्मिन भसीन काफी इमोशनल होती दिख रही हैं. इस प्रोमो में जैस्मिन भसीन अली गोनी से बोलती भी हैं कि मुझे नहीं खेलना है तेरे बिना, वायरल हो रही प्रोमो वीडियो में जैस्मिन भसीन फूट फूटकर रोती हुई नज़र आ रही हैं.
पिछले एपिसोड में बिग बॉस 14 के घर में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. बिग बॉस ने घरवालों को अपनी ज़िंदगी के कुछ राज़ बताकर इम्यूनिटी स्टोन जीतने और फाइनलिस्ट बनने का मौका दिया. बिग बॉस के इस ऐलान के बाद घरवालों ने अपने कुछ गहरे राज़ सबके सामने बताए. इस दौरान निक्की तंबोली ने बताया कि एक बार उनका अपहरण किया गया था, वहीं रुबीना ने खुलासा किया कि वो और उनके पति अभिनव शुक्ला शो में आने से पहले तलाक लेने जा रहे थे.
अपनी ज़िंदगी का राज़ खोलते हुए एजाज़ ख़ान ने बताया कि बचपन में उनका शोषण किया गया था और उसके कारण उन्हें आज भी टच से डर लगता है. ये बताते हुए एजाज़ रो पड़ते हैं. इसके बाद वो आगे कहते हैं कि वो शर्मिंदा नहीं हैं क्योंकि उसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. फिर वो अपने पापा से माफी मांगते हैं.
एजाज़ का कहना है कि आज भी वो उस घटना को याद करके सिहर उठते हैं. एजाज़ ने बताया कि ये बात उनके पिता को मालूम नहीं है और घर के कुछ ही लोगों को पता है.