Bigg Boss 14: अपने शोषण की कहानी सुनाकर एजाज़ ख़ान ने जीता इम्युनिटी स्टोन
अपनी ज़िंदगी का राज़ खोलते हुए एजाज़ ख़ान ने बताया कि बचपन में उनका शोषण किया गया था और उसके कारण उन्हें आज भी टच से डर लगता है.
सोमवार को बिग बॉस 14 का एपिसोड इमोशन और आंसुओं से भरा हुआ था. इस एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को अपनी ज़िंदगी के कुछ राज़ बताकर इम्यूनिटी स्टोन जीतने और फाइनलिस्ट बनने का मौका दिया. पिछले एपिसोड में बिग बॉस 14 के घर में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
बिग बॉस के इस ऐलान के बाद घरवालों ने अपने कुछ गहरे राज़ सबके सामने बताए. इस दौरान निक्की तंबोली ने बताया कि एक बार उनका अपहरण किया गया था, वहीं रुबीना ने खुलासा किया कि वो और उनके पति अभिनव शुक्ला शो में आने से पहले तलाक लेने जा रहे थे.
.@KhanEijaz says yeh secret bas unke therapist ko pata hai! #BB14 #BiggBoss2020 #BiggBoss14 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/SLRYLauZUI
— ColorsTV (@ColorsTV) November 30, 2020
अपनी ज़िंदगी का राज़ खोलते हुए एजाज़ ख़ान ने बताया कि बचपन में उनका शोषण किया गया था और उसके कारण उन्हें आज भी टच से डर लगता है. ये बताते हुए एजाज़ रो पड़ते हैं. इसके बाद वो आगे कहते हैं कि वो शर्मिंदा नहीं हैं क्योंकि उसमें उनकी कोई गलती नहीं थी. फिर वो अपने पापा से माफी मांगते हैं.
एजाज़ का कहना है कि आज भी वो उस घटना को याद करके सिहर उठते हैं. एजाज़ ने बताया कि ये बात उनके पिता को मालूम नहीं है और घर के कुछ ही लोगों को पता है.
एजाज़ अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा राज़ बताने के बाद रोने लगते हैं. एजाज़ को देखकर कविता कौशिक भी रो पड़ती हैं. इसके बाद बिग बॉस एजाज़ को समझाते हैं और सांत्वना देते हैं.
सबके राज़ सुनने के बाद इम्युनिटी स्टोन एजाज़ ख़ान को मिल जाता है. इम्युनिटी स्टोन पाकर एजाज़ शो के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं.
Related Stories
Bigg Boss 14: आज एजाज़ ख़ान पर फूटेगा कविता कौशिक का गुस्सा, ये है वजह
Bigg Boss 14: निशांत मलकानी ने एजाज़ को बताया धोखेबाज़, लगाए ये आरोप
Bigg Boss 14: अभिनव के लिए रुबीना ने रखा व्रत, घर में आज मनाया जाएगा करवा चौथ
Bigg Boss 14: आज घर में जमकर होगी मस्ती, अली और जैस्मिन करेंगे रोमांस