Bigg Boss 14: आज होगा डबल एविक्शन, निशांत और जैस्मिन पर गिर सकती है गाज
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स इस वक़्त रेड ज़ोन में हैं. नॉमिनेट हो चुके सदस्यों में कविता कौशिक, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और निशांत मलकानी का नाम शामिल है.
सोमवार को बिग बॉस 14 के लेटेस्ट एपिसोड में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा. आज के एपिसोड में डबल एविक्शन देखने को मिलेगा. हाल ही में बिग बॉस के घर में उस वक़्त एक नया मोड़ आ गया था, जब मेकर्स ने नॉमिनेशन से बचने के रेड ज़ोन और ग्रीन ज़ोन के कंटस्टेंट्स को अपनी जगह स्विच करने के के लिए 'तबादला' का अनाउंसमेंट किया.
Aaj double eviction ke din, @Iamkavitak, @RubiDilaik, @jasminbhasin aur @nishant_malkani mein se honge kaun se contestants #BB14 ke ghar se bahar?
— COLORS (@ColorsTV) November 2, 2020
Tune in at 10:30 PM.
Catch it before TV on @VootSelect. @BeingSalmanKhan @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/1edibcjuxS
नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स इस वक़्त रेड ज़ोन में हैं. नॉमिनेट हो चुके सदस्यों में कविता कौशिक, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और निशांत मलकानी का नाम शामिल है. ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान ख़ान ने बताया था कि घर में इस हफ़्ते डबल एविक्शन होगा. इसमें ऑडियंस के वोट के साथ ग्रीन ज़ोन में मौजूद सदस्यों के वोट भी शामिल किए जाएंगे.
आज के एपिसोड के प्रोमो में बिग बॉस कहते हैं कि आज घर में डबल एविक्शन होगा. बिग बॉस की ये बात सुनकर सबको बड़ा झटका लगा है. बिग बॉस कहते हैं कि आज के डबल एविक्शन का फैसला वोट्स और ग्रीन ज़ोन के कंटेस्टेंट्स की मर्ज़ी के हिसाब से किया जाएगा.
एजाज़ ख़ान, निशांत और कविता कौशिक को नॉमिनेट करते हैं. एजाज़ कहते हैं कि निशांत अपने रंग काफी जल्दी-जल्दी बदल रहे हैं. वहीं, कविता हर किसी के बारे में बुराई कर रही हैं और गलत बातें फैला रही हैं.
राहुल वैद्य, निशांत और जैस्मिन को नॉमिनेट करते हैं. राहुल का कहना है कि जैस्मिन काफी बदतमीज हैं. वो हर छोटी-छोटी बात पर ओवररिएक्ट करती हैं. उन्हें लगता है कि वो सही हैं और बाकी गलत.
निक्की तंबोली भी निशांत और जैस्मिन का नाम लेती हैं. उनका कहना है कि निशांत घर में नज़र ही नहीं आ रहे हैं और वो किसी काम में भी हाथ नहीं बटाते हैं. जैस्मिन के लिए निक्की कहती हैं कि वह केवल गाली देने पर ही लड़ाई करती रहती हैं.