Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के सर सजेगा घर की कप्तानी का ताज
जैस्मिन भसीन को कप्तानी मिलने के बाद घर में एक नया माहौल देखने को मिलेगा. बुधवार को जैस्मिन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अली गोनी भी घर में एंट्री करने वाले हैं.
बिग बॉस के घर में हर हफ्ते नया कप्तान देखने को मिलता है. पिछले हफ़्ते घर की कप्तानी एजाज़ ख़ान को मिली थी. एजाज़ को कविता कौशिक की जगह कप्तानी मिली थी. ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ अब घर की कप्तानी का ताज जैस्मिन भसीन के सर सजने वाला है.
A post shared by biggboss khabri ???? (@biggboss_khabrii2.0) on
बिग बॉस ख़बरी की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जैस्मिन भसीन घर की नई कप्तान बनी हैं. जैस्मिन भसीन को कप्तानी मिलने के बाद घर में एक नया माहौल देखने को मिलेगा. बुधवार को जैस्मिन के रूमर्ड बॉयफ्रेंड अली गोनी भी घर में एंट्री करने वाले हैं.
अपकमिंग शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि अली को घर के अंदर देखकर जैस्मिन खुशी से उछल पड़ती हैं. जैस्मिन भावुक हो जाती हैं और वो अली से बात करते हुए रोने लगती हैं.
जैस्मिन को रोता देख अली उनसे पूछते हैं, 'क्यों ऐसे रोई?' इस पर जैस्मिन बिग बॉस के घर की ओर इशारा करते हुए कहती हैं, "यह दुनिया मेरे लिए नहीं है."
ये सुनकर अली उन्हें दिलासा देते हैं और कहते हैं, "बाहर भी तो हम ही दोनों हैं दुनिया. हमारे बीच में दुनिया में कोई नहीं आ पाया और न आना चाहिए."
शो में अली गोनी की एंट्री से चार चांद लग जाएंगे. अली गोनी जैस्मिन भसीन के अच्छे दोस्त हैं, वो जैस्मिन को 14वें सीजन में ख़ूब सपॉर्ट कर रहे हैं.
घर के बाहर होते हुए भी इन दिनों अली, जैस्मिन भसीन का भरपूर समर्थन कर रहे हैं. अली की घर में एंट्री के बाद जैस्मिन भसीन को अपना एक सच्चा दोस्त और एक बड़ा सपॉर्ट मिल जाएगा.