Bigg Boss 14: जैस्मिन की टीम जीतेगी बंटवारा टास्क, इनमे से कोई बनेगा कैप्टेन
जैस्मिन भसीन की टीम में अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली हैं.
बिग बॉस 14 के अपकमिंग एपिसोड में बंटवारा टास्क के विनर का खुलासा किया जाएगा.बंटवारा टास्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बांटा गया है. इस टास्क में रुबीना दिलाइक और जैस्मिन भसीन बहनों का रोल अदा कर रही हैं. जिनके बीच घर का बंटवारा हो रहा है.
इस टास्क में कविता कौशिक घर की मुखिया का रोल अदा कर रही हैं. इस टास्क के लिए घर में पंचायत बैठाई गई है. इस टास्क में जिसकी भी टीम जीतेगी, वो टीम कैप्टेंसी की दावेदार बन जाएगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इस टास्क को जैस्मिन भसीन की टीम जीतने वाली है. जैस्मिन भसीन की टीम में अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली हैं. ऐसे में साफ है कि जैस्मिन भसीन के साथ-साथ एली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की भी अगली कैप्टेंसी के दावेदार बन जाएंगे.
दूसरी तरफ पंचायत टास्क के बाद रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अभिनव और रुबीना के बीच पंचायत टास्क के बाद काफी अनबन हो गई है. अभिनव इसलिए गुस्सा हैं क्योंकि पंचायत वाले टास्क के दौरान रुबीना उनकी सलाह नहीं मान रही थीं और न ही उनके साथ कोई बात कर रही थीं. अभिनव ने रुबीना से कहा था कि वह पहले उनके साथ रिहर्सल कर लें कि टास्क के दौरान उन्हें क्या बोलना है, लेकिन रुबीना यह कहकर वहां से निकल गईं कि उन्हें वॉशरूम जाना है. इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई.
Related Stories
Bigg Boss 14: आज होगा डबल एविक्शन, निशांत और जैस्मिन पर गिर सकती है गाज
Bigg Boss 14: घर में आज होगी जमकर तोड़फोड़, जैस्मिन और रुबीना की दोस्ती में आएगी दरार
Bigg Boss 14: पुराने कैप्टेन के हाथ में आएगी घर की कमान, जान ने बिगाड़ा एजाज़ का खेल
Bigg Boss 14: इस वीकेंड का वार घर में आएंगे मुन्ना त्रिपाठी और एंटरटेनमेंट क्वीन एकता कपूर