Bigg Boss 14: आज एजाज़ ख़ान पर फूटेगा कविता कौशिक का गुस्सा, ये है वजह
कविता का आरोप है कि एजाज़ ने अपने पर्सनल फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया है.
बिग बॉस 14 में वक़्त के साथ नए-नए ट्विस्ट भी आ रहे हैं. हर रोज़ कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से प्यार और तकरार करते हुए नज़र आते हैं. गुरुवार को भी बिग बॉस के घर में काफी धमाल होने वाला है.
आज के एपिसोड में बिग बॉस रेड और ग्रीन ज़ोन के कंटेस्टेंट्स से वजह बताने के लिए कहते हैं कि उन्हें सुरक्षित रहने की ज़रूरत क्यों है. इसपर कविता कौशिक, एजाज़ ख़ान पर आरोप लगाना शुरू कर देती हैं. कविता का आरोप है कि एजाज़ ने अपने पर्सनल फायदे के लिए उनका इस्तेमाल किया है.
A post shared by @ 313.1sonu on
शो के प्रोमो में कविता एजाज़ से कहती हैं कि तुम्हारी वजह से मेरी यहां किसी के साथ एक्वेशन नहीं बन पा रही है. इस पर एजाज़ कविता से कहते हैं कि ऐसा उनकी समझ की वजह से है.
ये सुनते ही कविता बुरी तरह भड़क जाती हैं, और एजाज़ को ख़ूब खरी-खोटी सुनाती हैं. कविता कौशिक एजाज़ पर आरोप लगाती हैं कि उन्होंने उनका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है.
कविता कौशिक के इन इल्ज़ामो से एजाज़ खान बुरी तरह टूट जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं. एजाज़ बाद में बिग बॉस के सामने भी कहते हैं कि उन्होंने कविता को इस्तेमाल नहीं किया है, लेकिन कविता उन्हें बीच में ही रोकती हैं और चिल्ला-चिल्लाकर कहने लगती हैं कि एजाज़ ने उनका इस्तेमाल किया है.
बात यहीं ख़त्म नहीं होती कविता कौशिक इसके बाद कहती हैं कि वो एजाज़ से ज़्यादा अभिनव शुक्ला के क्लोज़ हैं और एजाज़ ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया है. कविता की बातें सुनकर एजाज़ बुरी तरह टूट जाते हैं और रोने लगते हैं.
Related Stories
Bigg Boss 14: घर में होगी कविता कौशिक की वाइल्ड कार्ड एंट्री, फैंस हुए उत्सुक
Bigg Boss 14: घर में होगी कविता कौशिक और नैना सिंह की वाइल्ड कार्ड एंट्री, देखिए प्रोमो
Bigg Boss 14: सलमान ख़ान ने जैस्मिन भसीन को बताया टीवी की कैटरीना कैफ
Bigg Boss 14: निशांत मलकानी ने एजाज़ को बताया धोखेबाज़, लगाए ये आरोप