Bigg Boss 14: नैना सिंह को मां की सलाह, कहा- सिद्धार्थ शुक्ला की तरह एक शॉर्ट्स में पूरा सीज़न मत निकाल देना
नैना सिंह ने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है और उन्होंने चंद दिनों में ही सबको अपना दीवाना बना दिया है.
बिग बॉस के घर में टीवी एक्ट्रेस नैना सिंह और कविता कौशिक की एंट्री के बाद से ही सीन पलटता हुआ दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां नैना और कविता अपनी दमदार परफॉरमेंस से सबको अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं, वहीं घर में रोज़ नए ड्रामे भी देखने को मिल रहे हैं.
हाल ही में नैना सिंह ने बिग बॉस 14 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है और उन्होंने चंद दिनों में ही सबको अपना दीवाना बना दिया है. इन दिनों नैना सिंह के चर्चे हर किसी की ज़बान पर हैं.
'बिग बॉस 14' के घर में एंट्री से पहले नैना को उनकी मां ने एक ऐसी सलाह दी थी, जिसके बारे में अब चर्चा की जा रही है. एक ताज़ा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ बिग बॉस के घर में एंट्री से पहले नैना सिंह ने बताया कि उनकी मां उनके कपड़ों को लेकर टेंशन में थीं.
इस बारे में जानकारी देते हुए नैना सिंह ने कहा, "मैं और मेरी मां सिद्धार्थ शुक्ला के बहुत बड़े फैन हैं. वह चाहती हैं कि मैं सिद्धार्थ की तरह ही स्ट्रॉन्ग बनकर खेलूं. लेकिन सिद्धार्थ की एक ही चीज़ जो मां बिल्कुल भी नहीं चाहती थीं कि मैं फॉलो करूं वह है शॉर्ट्स. मां नहीं चाहती थीं कि मैं सिद्धार्थ शुक्ला की तरह एक जोड़ी शॉर्ट्स में ही पूरा सीज़न निकाल दूं."
नैना ने आगे कहा, "मैं अपने कपड़ों और स्टाइल को लेकर काफी सजग हूं पर मां जानती हैं कि यह एक-दो दिन अच्छे से तैयार होगी और फिर नॉर्मल कपड़ों में आ जाएगी, इसलिए वो मुझे याद दिलाती रहती थीं कि वह तुम्हारा घर नहीं, शूटिंग स्पेस है. इसलिए ध्यान रखना कि हमेशा तैयार रहो. अगर नहीं किया तो मीडिया इंटरव्यू में तुम्हारी क्लास लगा दूंगी."
Related Stories
Bigg Boss 13: शो जीतने के बाद सिद्धार्थ ने पहले इंटरव्यू में शहनाज़ को लेकर कही ये बड़ी बात
Bigg Boss 14: सारा गुरपाल ने शहनाज़ गिल का नाम लेकर सिद्धार्थ शुक्ला को छेड़ा, देखें वायरल वीडियो
Bigg Boss 14: आज बिग बॉस के घर में गौहर ख़ान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच होगा टकराव
Bigg Boss 14: आज सिद्धार्थ शुक्ला पर बरसेगा घर की लड़कियों का प्यार, देखें वायरल वीडियो