Bigg Boss 14: निक्की तंबोली ने रुबीना की टीम की नाक में किया दम, सबको याद दिलाई नानी
हंगामे के चलते पूरा घर निक्की की वजह से सुबह के चार बजे तक सो नहीं पाता है.
गुरुवार को बिग बॉस के घर में काफी हंगमा देखने को मिला एपिसोड की शुरुआत में रुबीना और उनकी टीम बाकि के घरवालों को सिर्फ चादर देकर सोने के लिए कह देती हैं. जैस्मिन, राहुल और अली को तकिया और कपडे़ देने से रुबीना की टीम साफ़ इनकार कर देती है.
इसी बीच निक्की को बुखार होने के वजह से एजाज़ ख़ान अपनी टीम से निवेदन करते हैं कि वो निक्की को अंदर बेडरूम में सोने दे. इसके बाद एजाज़ को कहा जाता है कि कुछ देर के बाद वो निक्की को अंदर बुलाएंगे. लेकिन एजाज़ तुरंत निक्की को बेडरूम में बुला लेते हैं. इसी वजह से एजाज़ और उनके टीम में बहस हो जाती है.
वहीं बेडरूम में अभिनव और रुबीना निक्की को अपना सामान चुराते हुए देख लेते है. इस बात पर दोनों एजाज़ से कहते हैं कि वो निक्की को बेडरूम से बाहर निकालें. एजाज़, अभिनव, पवित्रा और रूबीना के साथ निक्की की इस बात को लेकर बहस हो जाती है.
इसके बाद अभिनव निक्की को चोर कहते हैं. अभिनव और रुबीना, निक्की को उठाकर बाहर फेंकने की धमकी भी दे देते हैं. लेकिन निक्की किसी की नहीं सुनती. रुबीना कहती हैं कि ये सब एजाज़ ख़ान की गैर-ज़िम्मेदारी की वजह से हुआ है.
हंगामे के चलते पूरा घर निक्की की वजह से सुबह के चार बजे तक सो नहीं पाता है. इस दौरान निक्की और पवित्रा पुनिया की बीच जमकर लड़ाई हो जाती है. जहा पवित्रा निक्की को काफी गालिया देती हुई नज़र आती हैं.
Related Stories
Bigg Boss 14: आज से निक्की तंबोली के इशारों पर नाचेंगे सब कंटेस्टेंट्स, देखें वीडियो
Bigg Boss 14: जानिए किसे मिल रही है कितनी फीस, नए कंटेस्टेंट्स में रुबीना दिलैक ने मारी बाज़ी
Bigg Boss 14: आज सलमान ख़ान खोलेंगे जान कुमार सानू की पोल, निक्की तंबोली को लगेगा झटका
Bigg Boss 14: निशांत और निक्की तंबोली में जमकर हुई बहस, एक दूसरे पर उछाली कीचड़