Bigg Boss 14: फिनाले से ठीक पहले निक्की तंबोली और राहुल वैद्य हुए घर से बाहर
सोशल मीडिया चैनल 'द खबरी' के मुताबिक बिग बॉस के घर से पहले निक्की तंबोली को इविक्ट किया गया और फिर उसके बाद राहुल वैद्य को.
शनिवार को बिग बॉस के घर में काफी धमाल होने वाला है. एक तरफ जहां राखी सावंत और कश्मीरा शाह बिग बॉस के मंच पर पहुंचकर धमाल करने वाली हैं, वहीं आज दो कंटेस्टेंट घर से बाहर होने वाले हैं.
ताज़ा ख़बरों के मुताबिक़ बिग बॉस के घर से निक्की तंबोली और राहुल वैद्य का पत्ता कटने वाला है. शनिवार को निक्की और राहुल बिग बॉस के घर से बाहर हो जाएंगे. ज़ाहिर है ये ख़बर निक्की और राहुल के फैंस को निराश कर देगी, लेकिन बिग बॉस के इस कदम से सब शॉक्ड हो गए हैं.
EXCLUSIVE And Confirmed
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 5, 2020
After #NikkiTamboli now#RahulVaidya has been Eliminated from the House
Retweet if Shocked
सोशल मीडिया चैनल 'द खबरी' के मुताबिक बिग बॉस के घर से पहले निक्की तंबोली को इविक्ट किया गया और फिर उसके बाद राहुल वैद्य को. आज के एपिसोड में अगर ऐसा होता हो तो ये वाकई में सीन पलटने जैसा है.
बता दे कि अभी तक दो लोग ही फाइनलिस्ट बने हैं. सबसे पहले एजाज़ ख़ान फाइनल में पहुंचे थे, उनके बाद हाल ही में अभिनव शुक्ला ने भी फाइनल में भी जगह बना ली है. हालांकि अभी दो और फाइनलिस्ट चुने जाना बाकि हैं. उम्मीद है कि अब जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक फाइनल में आसानी से जगह बना लेंगी. वहीं निक्की तंबोली के बाहर होने से उनके फैंस काफ़ी गुस्से में हैं.
पिछले एपिसोड में इम्यूनिटी टास्क में निक्की तंबोली आखिरी तक अभिनव शुक्ला को कड़ी टक्कर दी थी. इस टास्क में निक्की तंबोली ने जिस अंदाज़ में जीत का जज़्बा दिखाया था, उसकी लोगों ने खूब तारीफ भी की थी.
बिग बॉस के फिनाले में 5 नए चैलेंजर्स भी दस्तक देने वाले हैं. शनिवार को घर में कश्मीरा शाह, राखी सावंत, राहुल महाजन, अर्शी खान और मनु पंजाबी घर में आकर फाइनलिस्ट को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आएंगे.