Bigg Boss 14: राखी सावंत और कश्मीरा शाह की हुई घर में एंट्री, एक दूसरे को देखकर इस तरह किया रिएक्ट
बिग बॉस के मंच पर राखी सावंत, कश्मीरा शाह को देखकर निराश हो जाती हैं.
बिग बॉस 14 में शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड काफी मज़ेदार होने वाला है. आज घर में कई पुराने कंटेस्टेंट्स शिरकत करेंगे. अपकमिंग शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में आज विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह और राखी सावंत एंट्री करेंगी.
हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट्स अपकमिंग फिनाले में परफॉर्म करने के लिए डांस रिहर्सल कर रहे हैं. इस बीच होस्ट सलमान खान बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता का वेलकम करते हैं.
BB14 PROMO DEC 5https://t.co/yRUpDgwIaz
— The Khabri (@TheRealKhabri) December 4, 2020
इसके बाद सलमान, विकास से सभी कंटेस्टेंट को एक शब्द में डिस्क्राइब करने के लिए कहते हैं. इस पर विकास, राहुल वैद्य को कबीर सिंह, एजाज़ ख़ान को नॉटी एट फोर्टी और निक्की तंबोली को फेक बैंटर बताते हैं.
विकास के बाद सलमान, राखी सावंत का शो पर स्वागत करते हैं. सलमान शो के लिए उनका प्लान पूछते हैं? इस पर राखी कहती हैं कि मैं सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना जानती हूं. इसके बाद वह बिग बॉस 2 कंटेस्टेंट राहुल महाजन के साथ परफॉर्म करती हैं. बिग बॉस के मंच पर राखी सावंत, कश्मीरा शाह को देखकर निराश हो जाती हैं.
वीडियो के लास्ट में अगले एविक्शन का सीन दिखता है जिसमें सलमान खान कहते नजर आते हैं कि अब कौन कंटेस्टेंट शो से बाहर होगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज निक्की तंबोली और राहुल वैद्य घर से बाहर हो जाएंगे. अगर ये ख़बर सही है तो एजाज़ खान, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक इस सीज़न के फाइनलिस्ट हैं.