Bigg Boss 14: घरवालों को आपस में भिड़ा रहे हैं चैलेंजर्स, रुबीना और एजाज़ आए आमने-सामने
राहुल महाजन को बिग बॉस ने घर का अगला कैप्टन चुनने का मौका दिया है. जिसके बाद सभी घरवाले जाकर राहुल से उन्हें कैप्टन बनाने के लिए कह रहे हैं.
पिछले हफ्ते वीकेंड का वार के दौरान बिग बॉस के घर में चैलेंजर्स की एंट्री हो चुकी है. बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स इस सीज़न में बतौर चैलेंजर्स घरवालों को परेशान करने के लिए आए हैं.
ऐसे में चैलेंजर्स अपना दिमाग चला कर घरवालों को एक दूसरे से भिड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में विकास गुप्ता ने रुबीना और अभिनव के बीच लड़ाई करा दी है. अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखा जा सकता है कि अब एजाज़ और रुबीना के बीच लड़ाई होने वाली है.
राहुल महाजन को बिग बॉस ने घर का अगला कैप्टन चुनने का मौका दिया है. जिसके बाद सभी घरवाले जाकर राहुल से उन्हें कैप्टन बनाने के लिए कह रहे हैं. विकास गुप्ता राहुल से कहते हैं कि कैप्टन उसे बनाइए जिससे आपको फायदा हो. वहीं अभिनव कहते हैं कि एजाज़ को कैप्टन मत बनाना क्योंकि वो बहुत काम करता है और अगर वो कैप्टन बन गया तो उसका काम आपको करना पड़ सकता है.
शो के प्रोमों में एजाज़ खान और रुबीना के बीच टास्क में हौसले की कमी को लेकर बहस होने वाली है. प्रोमो में मनु पंजाबी, कश्मीरा शाह से कहते हैं कि इस टास्क में सबसे ज़्यादा कोशिश आपने की है. जिसपर रुबीना कहती हैं कि कोशिश की बात तब आती है जब आपको सामने वाले का ओपिनियन पता हो. यह तो पहले से ही प्रिडिक्ट किया जा सकता था.
प्रोमो में एजाज़ ख़ान, रुबीना दिलैक से कहते हैं कि अगर आपको पहले से ही पता है तो गेम ही मत खेलिए. एजाज़ की इस बात पर रुबीना भड़क जाती हैं और कहती हैं कि खेलना ये है? दिखावे के लिए कोशिश करुं?
रुबीना आगे कहती है कि मुझे समझ आता है कि गेम कैसे खेलना चाहते है. रुबीना के जवाब में एजाज़ कहते हैं कि मुझे लगता है कि आपमें किसी को अपनी बातों से मनाने की पॉवर नहीं है. आपको अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा ही नहीं है. अगर आपको ऐसा लगता है तो गेम मत खेलिए. जिसके बाद दोनों में बहस हो जाती है.