Bigg Boss 14: रुबीना और जैस्मिन की दोस्ती में आई दरार, जमकर हुई तकरार
बुधवार को कैप्टेंसी के लिए बैठी पंचायत के दौरान रुबीना और जैस्मिन ने एक-दूसरे पर खूब शब्दों के बाण चलाए और एक दूसरे को जमकर ताने मारे
बिग बॉस का 14 वां सीज़न शुरू होने के साथ ही रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन की दोस्ती भी खूब परवान चढ़ रही थी. हर कोई इन दोनों की दोस्ती की दाद देता था. लेकिन बुधवार को हुए कैप्टेंसी टास्क के बाद इन दोनों कंटेस्टेंट्स की दोस्ती में दरार आ गई है.
बुधवार को कैप्टेंसी के लिए बैठी पंचायत के दौरान रुबीना और जैस्मिन ने एक-दूसरे पर खूब शब्दों के बाण चलाए और एक दूसरे को जमकर ताने मारे. इसके बाद दोनों में तनातनी भी हो गई.
Kya ek task ki wajah se toot jayegi @RubiDilaik aur @jasminbhasin ki 8 hafton ki dosti?
— COLORS (@ColorsTV) November 26, 2020
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on @VootSelect @BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 #BiggBoss pic.twitter.com/3B6VJcjyZR
रुबीना, जैस्मिन पर हमला बोलते हुए कहती हैं कि तुमको हमें शैतान बनाना ही है, हमें डिमोरलाइज करना है तो करती रहो. इसका जवाब देते हुए जैस्मिन, रुबीना को कहती हैं कि वो उन पर शब्दों के बाण न चलाएं.
देखते ही देखते बात काफी आगे बढ़ जाती है और रुबीना, जैस्मिन से कह देती हैं कि वो उनके मुंह पर बात करें, पीछे नहीं. ये सुनकर जैस्मिन का पारा भी चढ़ जाता हैं और वो रुबीना से कहती हैं कि चालाकी वाले खेल किसी और के साथ खेलना उनके साथ नहीं. इसके बाद जैस्मिन और रुबीना की दोस्ती ख़त्म हो जाती है.
दूसरी तरफ अभिनव की जैस्मिन के साथ रुबीना से भी बहस हो गई और उनके रिश्ते में तल्खी दिखनी शुरू हो गई. अभिनव पत्नी रुबीना द्वारा उनकी बात न सुने जाने से बेहद ख़फ़ा थे और इसी वजह से पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया.